बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा दांव खेला है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव ने चुनाव में बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए परसा से पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती करिश्मा राय को टिकट दिया है। करिश्मा राय, तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन हैं।

2020 में लालू ने नहीं दिया था करिश्मा को टिकट
सूत्रों के अनुसार, करिश्मा राय पिछले विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी से टिकट लेने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन तब उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था। माना जा रहा था कि तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच चल रहे केस की वजह से लालू परिवार ने करिश्मा को टिकट नहीं दिया था। तब परिवार तेज प्रताप के साथ था।
जेडीयू ने ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय का परसा से टिकट काट
लालू यादव द्वारा पारिवारिक संबंधों और राजनीतिक समीकरणों को साधते हुए करिश्मा राय को परसा सीट से मैदान में उतारना, क्षेत्र की राजनीति में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है। दूसरी तरफ जेडीयू ने ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय का परसा से टिकट काट दिया है और कुछ दिन पहले आरजेडी से जेडीयू में शामिल हुए छोटेलाल राय को सिंबल दिया है। छोटे लाल यहीं से राजद के सिटिंग विधायक थे, पिछले चुनाव में छोटे लाल ने चंद्रिका राय को 17000 वोट से हराया था
कौन हैं करिश्मा राय?
करिश्मा, चंद्रिका राय के बड़े भाई विधानचंद्र राय की पुत्री और तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की बड़ी बहन हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने करिश्मा को आरजेडी में शामिल कराया था। पेशे से डेंटिस्ट करिश्मा को तेजस्वी ने धूमधाम से पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। करिश्मा ने भी राजद में शामिल होते ही तेजस्वी के बड़े भाई और अपने जीजा तेज प्रताप को बिहार का सबसे प्यारा नेता बताया था। करिश्मा ने कहा था कि ऐश्वर्या की शादी से पहले ही लालू परिवार से हमारा करीबी रिश्ता है। मेरे पिता विधानचंद्र राय और लालू प्रसाद कॉलेज के दिनों से ही अच्छे मित्र रहे हैं। राजद में किसी लालच से नहीं आई हूं, बल्कि तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में काम करने आई हूं।

