Bihar: कौन हैं राजबल्लभ यादव…जिसपर भड़के तेजप्रताप यादव, परिवार पर आई बात तो यूं दिया जवाब

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार की राजनीति में नया विवाद शुरू हो गया। बात सियासी गलियों से होती हुई परिवार की दहलीज तक जा पहुंची है। राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। राजबल्लभ के विवादित बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। परिवार पर बात आई तो नाराजगी भूल तेज प्रताप यादव ने पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव पर तीखा हमला बोला। 

राजबल्लभ को पहचानने से किया इनकार

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे। इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कह कि राजबल्लभ यादव जैसे लोगों को मैं जानता तक नहीं हूं और न ही उनकी बातों को तवज्जो देता हूं।

राजबल्लभ को बताया अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि वे अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, इसी कारण उन्हें पहले ही राजद से निकाला जा चुका है। ऐसे लोगों का बिहार की राजनीति में कोई स्थान नहीं है। महिला पर इस तरह की टिप्पणी एक अपराध है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

राजबल्लभ यादव का तेजस्वी की पत्नी पर विवादित बयान

दरअसल, एक दिन पहले राजबल्लभ यादव ने राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव तथा तेज प्रताप यादव को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राजबल्लभ ने राजश्री को “जर्सी गाय” कह दिया था, जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया।

Share This Article