लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने बयान से बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर दी है। तेज प्रताप यादव ने यह साफ कर दिया कि वह अब कभी भी राजद में वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह संकल्प भगवान के सामने लिया है और इससे पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने दावा किया है कि अब अगर उन्हें बुलाया भी गया तो भी आरजेडी में नहीं जाएंगे।

एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में तेजप्रताप यादव ने कहा, हम आरजेडी कभी नहीं जाना चाहेंगे। हम गीता कसम खाते हैं, कृष्ण भगवान का कसम खाते हैं कि हम दोबारा आरजेडी में नहीं जाएंगे। कोई मुझे बुलाएगा तो भी मैं आरजेडी में नहीं जाउंगा। हालांकि, तेजप्रताप यादव ने आगे कहा कि मेरे मां-पिता मेरे लिए भगवान हैं, मैं सदैव उनकी तस्वीर अपने साथ रखते हैं, उन दोनों लोगों को दिल में रखते हैं। पार्टी पॉलिटिक्स की जगह अलग है और माता-पिता का प्रेम अपनी जगह है।
महुआ से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
तेज प्रताप ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर मैदान में उतरेगी। उनका कहना था कि समय आने पर इसका ऐलान किया जाएगा। उन्होंने संकेत दिया कि ‘जन शक्ति’ के बैनर तले उम्मीदवार पूरे बिहार में चुनाव लड़ सकते हैं।
आरजेडी के लिए खतरा बनेंगे तेज प्रताप?
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल और लालू परिवार मे पहले ही दरार और नाराजगी की खबरें आ रही हैं। इस बीच तेज प्रताप यादव ने भी बड़ा झचका दिया है। तेज प्रताप के पूरी तरह अलग रास्ता चुनने से राजद को चुनावी समीकरण में नुकसान हो सकता है। खासकर तब, जब छोटे भाई तेजस्वी यादव पार्टी की कमान संभाले हुए हैं। इस बीच तेजप्रताप यादव अपनी जनसभाओं में छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी तंज कसने से बाज नहीं आते हैं। यहां तक कि तेजप्रताप यादव छोटे भाई तेजस्वी के चुनाव क्षेत्र महुआ में भी जाकर भी उनके खिलाफ प्रचार करते देखे जा रहे हैं।
पार्टी और परिवार से बेदखल होने के बाद एक्शन में तेज प्रताप
बता दें कि अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ रिश्ते को सोशल मीडिया पर जाहिर करने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि वह तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार दोनों जगहों से बेदखल करते हैं। तेजप्रताप यादव को आरजेडी के छह साल के लिए निलंबित किया गया है। इसके बाद तेजप्रताप यादव लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि परिवार में जयचंद की एंट्री हो चुकी है। वही परिवार के लोगों के बीच दरार पैदा कर रहा है। इसके बाद तेजप्रताप यादव ने जन शक्ति जनता दल के नाम से नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन कराया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वह इसी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।