Bihar: अब पटना भी पकड़ेगी रफ्तार! मेट्रो के पहले चरण का काम पूरा, बस स्वतंत्रता दिवस तक करें इंतजार

Neelam
By Neelam
3 Min Read

के नागरिकों को राजधानी की सबसे बड़ी आधुनिक सौगात मिलने जा रही है। पटना के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सौगात मिलने वाली है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से हो रही।15 अगस्त यांनी स्वतंत्रता के 78वें वर्षगांठ पर राजधानी वासियों को मेट्रो का तोहफा मिलने जा रहा है। यह मेट्रो परियोजना न केवल राजधानी की आवागमन को आसान बनाएगी, बल्कि यह शहर की ट्रैफिक समस्या को बहुत हद तक नियंत्रित करने में भी कामयाब होगी।

ट्रैक बिछाने का काम पूरा

पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर के लिए ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक कुल 6.2 किलोमीटर लंबे रूट पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में कुल पांच स्टेशन हैं। इनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं। शुरुआती दौर में खेमनीचक को छोड़कर बाकी चार स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। इन चार स्टेशनों पर स्वचालित किराया संग्रह मशीन, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण व गेट प्रणाली आदि लगाने का काम अपने अंतिम चरण में है। 

तीन ट्रायल रन की तैयारी

जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो की शुरुआत के पहले पूरे तीन ट्रायल रन लेने की तैयारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि, इस महीने के अंत तक पहला ट्रायल रन किया जायेगा। जबकि 10 अगस्त तक अंतिम ट्रायल रन होने की संभावना है। इसके लिए तीन बोगियों की एक रैक पिछले दिनों ही पुणे से पटना पहुंच चुकी है।

तेज़ी से चल रहा निर्माण दो शिफ्ट में कार्य

मेट्रो परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसियाँ दो शिफ्टों में कार्य कर रही हैं। प्रमुख कार्य जो लगभग पूर्ण हो चुके हैं ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है। स्टेशनों पर लास्ट स्टेज फिनिशिंग समेत वाशिंग और मेंटेनेंस पिट निर्माण का काम हो रहा है।वि द्युत सब-स्टेशन और कंट्रोल रूम तैयार है। इंस्पेक्शन और वर्कशॉप शेड पूरी तरह तैयार है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि 15 अगस्त को परिचालन के लिए हर तकनीकी और सुरक्षा मापदंड पूर्णतः तैयार रहें।

पटना वासियों को स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो की सौगात 

पटना मेट्रो परियोजना न केवल यातायात सुविधा है, बल्कि यह स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगी। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हज़ारों नौकरियां पैदा होगी। तकनीकी स्टाफ के लिए लंबे समय तक स्थायी अवसर मिलेगा। सफाई, सुरक्षा, टिकटिंग और मेंटेनेंस जैसे कार्यों में भर्ती मिलेगी। मेट्रो के साथ आसपास के क्षेत्रीय विकास, जैसे कि दुकानों, रेस्टोरेंट्स, ऑटो-मोबाइल सर्विस आदि में भी भारी वृद्धि की संभावना है।

Share This Article