Bihar: बिहार के इन शहरों में खुलेंगे पांच सितारा होटल, सीएम नीतीश की कैबिनेट में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Neelam
By Neelam
3 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में अलग-अलग विभागों से जुड़े 16 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। जिनमें सबसे चर्चित फैसला बिहार के बड़े शहरों में फाइव स्टार होटल खोलने का है। पहले से ही पटना में तीन होटल प्रस्तावित हैं, जिनमें पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस शामिल हैं। अब बिहार के राजगीर में भी दो होटल की योजना है। सरकार का मानना है कि इससे पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

पीटी परीक्षा का शुल्क मात्र 100 रुपये

सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में वह प्रतियोगी परीक्षा में फीस और अधिक रोजगार देने वाले उद्योग को मुफ्त में जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। सीएम नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार की प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क घटाकर 100 रुपये करने की घोषणा की थी। आज कैबिनेट से इसे पास कर दिया है। यानी बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, तकनीकी सेवा अयोग, पुलिस अवर सेवा आयोग, केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद की ओर से ली जाने वाली पीटी परीक्षा का शुल्क मात्र 100 रुपये ही लिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा में कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों का वेतन दोगुना

इसके अलावा गन्ना उद्योग विभाग की नियमावली 2025 को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही, राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को अब ₹30000 मिलेंगे, जो पहले ₹15000 थे। स्वर्गीय उपेंद्रनाथ वर्मा, जो स्वतंत्रता सेनानी थे, उनकी जयंती अब राजकीय समारोह के साथ मनाने का फैसला लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के तहत बिहार स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली को भी मंजूरी मिल गई है। साथ ही, 2026 के लिए बिहार सरकार के कार्यालय में अवकाश एक्ट को भी मंजूरी दे दी गई है।

शिक्षा-सड़क-स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्तावों पर सहमति

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में शिक्षा, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य से जुड़े प्रस्तावों पर भी सहमति बनी है। कई जिलों में नई सड़कों के निर्माण और अस्पतालों के उन्नयन की योजना को मंजूरी दी गई है। वहीं, तकनीकी संस्थानों में नए पद सृजित करने का भी फैसला लिया गया है।

Share This Article