नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में गुरुवार को भूत-पिचाश को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

‘भूत-पिचाश’ के आरोप को लेकर दो गोतिया परिवारों के बीच विवाद पिछले तीन-चार दिनों से सुलग रहा था, जिसमें सती नरेश चौधरी के परिवार द्वारा लगातार जादू-टोना करने का आरोप लगाया जा रहा था। गुरुवार को यह झगड़ा काफी बढ़ गया। जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक जान चली गई।
4 बच्चे हुए अनाथ
इस खूनी संघर्ष में सुधीर चौधरी की 35 वर्षीय पत्नी किरण देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। किरण देवी अपने पीछे दो बेटियों और दो बेटों सहित चार छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं, जो अब अनाथ हो गए हैं। किरण देवी को बचाने की कोशिश में उनके पति सुधीर कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, दूसरे पक्ष के दो लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पिछले तीन-चार दिनों से चल रहा था बवाल
परिजनों के अनुसार, पिछले तीन-चार दिनों से सती नरेश चौधरी के परिवार द्वारा भूत-पिचाश करने का आरोप लगाकर झगड़ा किया जा रहा था। गुरुवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि जानलेवा हमला कर दिया गया, जिसमें किरण देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
तीन आरोपी हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं। थानाध्यक्ष ने कहा, मामला दो गोतिया परिवारों के बीच पुराने विवाद का लग रहा है। हालांकि, परिजनों द्वारा जादू-टोना का आरोप लगाया गया है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।

