Bihar: शहाबुद्दीन के गढ़ में गरजे योगी, आरजेडी प्रत्याशी “ओसामा” का नाम लेकर कसा तंज

Neelam
By Neelam
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में एनडीए के स्टार प्रचारक के रूप में एक बार फिर धमाकेदार एंट्री की। एनडीए के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान के रघुनाथपुर में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने अपने 22 मिनट के भाषण में आरजेडी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और शहाबुद्दीन परिवार पर जमकर निशाना साधा।

यूपी के सीएम योगी ने कहा, मुझे आश्चर्य हुआ जब मैं रघुनाथपुर आया। यहां से आरजेडी ने जो प्रत्याशी दिया है, वह देश-दुनिया में अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है। नाम भी देखिए- ओसामा शहाब! शहाबुद्दीन के बेटे का जैसा नाम, वैसा ही काम।

कांग्रेस-आरजेडी पर माफियाओं को गले लगाने का आरोप

राम मंदिर और धार्मिक स्थलों का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि जो लोग पहले अयोध्या में राम मंदिर बनने नहीं देना चाहते थे, वही अब सीतामढ़ी में बन रहे मां जानकी मंदिर व कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ये वही लोग हैं जो कभी बाबर और औरंगजेब की मजारों पर सजदा करते थे। कांग्रेस हो या आरजेडी ये माफियाओं को गले लगाते हैं, अपराधियों को संरक्षण देते हैं। लेकिन जनता अब इन्हें पहचान चुकी है।

आरजेडी पर परिवारवाद और माफियाराज का आरोप

योगी ने आरजेडी पर परिवारवाद और माफियाराज का आरोप लगाते हुए कहा, 2005 से पहले सबका साथ नहीं, परिवार का विकास होता था। आरजेडी की सोच अब भी वहीं अटकी है। वे बिहार को फिर से जंगलराज में धकेलना चाहते हैं। लेकिन डबल इंजन की सरकार में हर बिहारी आज अपने गौरव के साथ सीना तानकर देश और दुनिया के अंदर जाता है और अपनी पहचान को प्रस्तुत करता है।

अब बिहार में सब बा-योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब बिहार में सब बा। उन्होंने कहा, हम लोगों ने 6 हजार 100 करोड़ रुपये की लागत से अयोध्या धाम को सीधे सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए राम जानकी मार्ग के निर्माण को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया है। आज बिहार में एयरपोर्ट है, मेडिकल कॉलेज है, इंजीनियरिंग कॉलेज है। गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है।

Share This Article