Bihar: बिहार के कुख्यात बदमाश डब्लू यादव का एनकाउंटर, STF पर फायरिंग कर भाग रहा हत्या का आरोपी यूपी में ढेर

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के बेगूसराय का रहने वाला एक इनामी अपराधी यूपी में पुलिस और एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सिंभावली थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी डब्लू यादव मारा गया। डब्लू यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था, जो बिहार में हत्या और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में वांछित था। डब्लू यादव फरार चल था। उसे पकड़ने बिहार पुलिस यूपी गयी थी, इसी दौरान हापुड़ जिले में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि डब्लू यादव हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसके आधार पर नोएडा एसटीएफ, बिहार पुलिस और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया। रविवार देर रात सिंभावली थाना क्षेत्र में पुलिस ने डब्लू यादव को घेर लिया। पुलिस के अनुसार, जब उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से डब्लू यादव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हम नेता की हत्या समेत कई मामले में था आरोपी

एनकाउंटर में मारे गए अपराधी डब्लू यादव पर करीब दो दर्जन आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। उसका आपराधिक रिकॉर्ड बिहार और उत्तर प्रदेश में कई गंभीर मामलों से जुड़ा हुआ था, जिसमें हत्या, डकैती और लूट जैसे अपराध शामिल हैं। वहीं साल 2025 में हाल ही में वह बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम नेता राकेश कुमार का अपहरण कर हत्या करने का आरोपी था।

50 हजार का इनाम घोषित था

डब्लू यादव पर विभिन्न थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कुल 24 कांड दर्ज हैं। जिसको लेकर पुलिस लगातार इसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। डब्लू यादव लगातार पुलिस को आंख में धूल झोंककर फरार हो गया था। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी उसकी सकुशल बरामदगी न हो सकी थी। इसके बाद उसपर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था।

Share This Article