बिहार का मौसम: 20 जिलों में येलो अलर्ट, 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

KK Sagar
2 Min Read


बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। कहीं चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं तेज बारिश राहत और मुसीबत दोनों लेकर आ रही है। मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई, वहीं बुधवार को भी मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें से 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज किशनगंज, भागलपुर, बांका और जमुई में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही इन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने का भी खतरा बताया गया है।


16 जिलों में सामान्य अलर्ट

वहीं, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, गया और जहानाबाद समेत अन्य जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।


पटना समेत कई जिलों में मंगलवार को झमाझम बारिश

पिछले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को राजधानी पटना में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज बारिश शुरू हो गई। कुछ ही घंटों की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया।
इसके अलावा औरंगाबाद, जहानाबाद और गोपालगंज में भी जोरदार बारिश दर्ज की गई।


तापमान में उतार-चढ़ाव जारी

बारिश के बीच बिहार का मौसम लगातार उतार-चढ़ाव भरा बना हुआ है। जहां एक ओर बारिश ने कई जिलों में राहत दी, वहीं दूसरी ओर धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया। इस बीच, मंगलवार को पश्चिम चंपारण राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....