Homeराज्यJamshedpur Newsझामुमो नेता बाबर खान के घर के बाहर फायरिंग कर बाइक सवार...

झामुमो नेता बाबर खान के घर के बाहर फायरिंग कर बाइक सवार बदमाश फरार, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर : झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबर खान के घर के बाहर शनिवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की और फरार हो गए। घटना के बारे में बताया गया कि दिन के 2:30 बजे के आसपास बाबर खान अपने घर पर नहीं थे। परिवार के लोगों ने उन्हें फोन कर फायरिंग की जानकारी दी। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी आजाद नगर थाने में फ़ोन कर दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंची पूरे मामले की जांच की। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से कतरा रही हैं। बाबर खान आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकिर नगर रोड नंबर 18 के रहने वाले हैं। उन्होंने फायरिंग की घटना के बारे में सिर्फ इतना ही कहा कि घर के आसपास नशा रहने वाले लोगों का जमावड़ा रहता है। बाइक पर सवार तीन बदमाश आए थे फायरिंग करते हुए वहां से निकल गए।

Most Popular