जमशेदपुर : आदित्यपुर पुलिस ने गुरुवार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों रतन नाथ और बॉबी लोहार को गिरफ्तार किया है। उसके बाद न्यायिक प्रक्रिया पूरा कर आरोपित को जेल भेज दिया। आदित्यपुर के कल्पनापुरी निवासी बाबूलाल दास की शिकायत पर प्रोफेशनल तरीके से इस मामले का उद्भेदन किया गया। बता दें कि सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कल्पनापुरी में 21 जुलाई को बाबूलाल दास की बाइक को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। इसके बाद घटना की शिकायत थाने में की गई थी। इधर पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में दोनों बाइक चोरों का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो के अनुसार पहले पुलिस ने दोनों आरोपी रतन नाथ और बॉबी लोहार को गिरफ्तार किया उसके बाद बाइक भी बरामद कर लिया। उन्होनें बताया कि जांच के दौरान आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसके बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी गए तीन बाइक बरामद किए। आरोपित ने बताया कि वह अलग-अलग इलाकों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।