धनबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड सोनू सिन्हा फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
चोरी की बाइकें एक जगह जमा कर मिटाते थे नंबर
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीसरा थाना क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड के पास छापेमारी की, जहां चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल एक साथ जमा की गई थीं। यहां से पुलिस ने करकु भूईया, सोनू भूईया और अरविंद कुमार साव को धर दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि गिरोह चोरी की बाइक का नंबर प्लेट और चेचिस नंबर मिटाकर उन्हें बाहर भेज देता था।
सरायढेला और बलियापुर क्षेत्र में करते थे चोरी
सीटीएसपी ऋतिक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह गिरोह सरायढेला, बलियापुर सहित शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करता था। मामले का मास्टरमाइंड सोनू सिन्हा पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह इस पूरे गिरोह का संचालन करता था।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार इस चोरी के नेटवर्क में कई और लोग शामिल हैं। फिलहाल फरार सोनू सिन्हा समेत बाकी आरोपियों की धर-पकड़ जारी है।