HomeधनबादDhanbad में बाइक चोर गिरोह सक्रिय : हीरक रिंग रोड के सामने...

Dhanbad में बाइक चोर गिरोह सक्रिय : हीरक रिंग रोड के सामने से दिनदहाड़े हीरो होंडा स्प्लेंडर लें उड़ा चोर

Dhanbad में बाइक चोर गिरोह की सक्रियता शहर में हो रहें दोपहिया वाहनों की चोरी से लगाया जा सकता है। ताज़ा मामला सराय ढेला थाना क्षेत्र का है जहां कुसुम विहार सेक्टर 2 हीरक रिंग रोड के सामने से चोर ने दिनदहाड़े 2 पहिया वाहन पर हाथ साफ कर लिया।

जानकारी के अनुसार वाहन मालिक शाहबाज साइ गोविंदपुर का रहने वाला है जो जिओ कंपनी में सर्विस इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। अपने कार्य के सिलसिले में सोमवार की दोपहर कुसुम विहार विकास रंजन के आवास पर काम करने के बाद आने पर अपना हीरो होंडा स्प्लेंडर JH 10AU1797 ब्लू एंड ब्लैक मिक्स कलर का गायब पाया।

हालांकि चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है सीसीटीवी में स्पष्ट देखा जा सकता है एक गमछा से मुंह ढका हुआ है जबकि दूसरे का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है।

फिलहाल भुक्तभोगी ने लिखित इसकी सूचना सराय ढेला थाना को दी है अब आगे की कार्रवाई जारी है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular