Homeधनबादबाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश : 7 बाइक, एक रजिस्ट्रेशन प्लेट सहित...

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश : 7 बाइक, एक रजिस्ट्रेशन प्लेट सहित पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

मिरर मीडिया : धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 7 बाइक बरामद किए गए हैं वही एक रजिस्ट्रेशन प्लेट भी बरामद किया गया है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए बीएसपी मुख्यालय वन अमर पांडे ने बताया कि मुर्गाबनी गोविंदपुर के रहने वाले जयदेव गोप को एक  मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के साथ गिरफ्तार किया गया है वहीं उसकी निशानदेही पर चिरकुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाले मदन गोप को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके घर से 6 बाइक बरामद किए गए हैं।

जयदेव महतो और मदन महतो का एक गिरोह है जो बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है इनके साथ और भी कुछ लोग शामिल है जिन को चिन्हित कर लिया गया है बहुत जल्द उनको भी सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular