बिरसानगर चोरी का खुलासा: पुलिस ने पकड़े दो शातिर चोर, लाखों के आभूषण बरामद

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों, विकास दास और रोहित गोराई को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं, जिससे पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है।

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि 17 नवंबर को जोन नंबर तीन के निवासी अशोक कुमार मौर्य ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके घर से चोरों ने लगभग 70 हजार रुपये मूल्य के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद चोरी किए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कड़ी मेहनत करते हुए दोनों आरोपितों को धर दबोचा। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि दोनों गिरफ्तार व्यक्ति पेशेवर चोर हैं और उनका आपराधिक इतिहास रहा है। वे पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने उनके पास से चोरी के लगभग 1500 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपित अक्सर खाली और सुनसान मकानों को निशाना बनाते थे। इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगेगी और स्थानीय निवासियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ेगा। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Share This Article