बिष्टुपुर लूट: 30 लाख में से 10.69 लाख बरामद, चार गिरफ्तार

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना पुलिस ने 4 सितंबर को गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अग्रवाल से हुई 30 लाख रुपये की लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 10 लाख 69 हज़ार रुपये, वारदात में इस्तेमाल की गई इनोवा कार, एक पिस्तौल और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार पांडेय ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया था, जिसने 50 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके साथ ही तकनीकी सेल की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी, कमलेश दुबे, सुधीर बेहरा और गणेश कुंभकार के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि कदमा, रानीकुदर का रहने वाला कमलेश दुबे, जो एक कूरियर कंपनी में काम करता है, उसने ही मुख्य आरोपी राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी को कारोबारी साकेत अग्रवाल के बैंक जाने के समय की जानकारी दी थी।

इसी जानकारी के आधार पर पकौड़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। वारदात के दिन राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी ने ही कारोबारी से रुपयों से भरा बैग छीना और हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। कमलेश दुबे बिष्टुपुर के एचडीएफसी बैंक के पास एक कूरियर कंपनी में काम करता है, जिसकी वजह से उसे कारोबारी की गतिविधियों की जानकारी थी।

क्या हुआ था?

गौरतलब है कि बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर-2 निवासी साकेत अग्रवाल, जो हिन्दुस्तान लीवर के एजेंसी संचालक हैं, से इनोवा कार में आए चार अपराधियों ने 30 लाख रुपये लूट लिए थे। यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई थी। पुलिस की इस कार्रवाई से मामले का खुलासा हुआ है।

Share This Article