बिष्टुपुर चोरी मामले का खुलासा: पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में हुई सूमो चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चोरी का सामान, जिसमें एक जेबकटरा और एक 405/डी 6051 नंबर की जर्सी शामिल है, भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ईमरान और फरजान अख्तर के रूप में हुई है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

चोरी की घटना: 11 नवंबर को धतकीडीह सेंटर मैदान के पास खड़ी सूमो की चोरी की शिकायत वादी शेख हुसैन ने बिष्टुपुर थाने में 13 नवंबर को दर्ज कराई थी।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए, चोरी के कोड (वाहन की चाबी) की बरामदगी और आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एक एसआईटी (SIT) टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने चोरी की जगह पर लगे सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की पहचान की। फुटेज से मिले सुराग के आधार पर ईमरान और फरजान अख्तर को पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करने की बात स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर चोरी के सामान और चाबी को बरामद किया गया।

बरामदगी: चोरी गई सूमो के साथ, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से एक मोबाइल फोन, हेडफोन, दो पर्स और अन्य कागजात भी जब्त किए हैं। ये सामान वे किसी और चोरी के दौरान अभियुक्त के कमरे से उठाकर लाए थे। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Share This Article