मिरर मीडिया : बढ़ते प्रदूषण और सीमित संसाधन को देखते हुए नित्य नए अविष्कार हो रहें हैं। इसी क्रम में समय की मांग को देखते हुए BIT सिंदरी में मैकेनिकल विभाग के फाइनल सत्र के तीन छात्रों ने इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ख़ास बात यह है कि एक बार चार्ज करने से यह 30 किलोमीटर का सफर तय करेंगी। वहीं यह बाइक की तुलना में सस्ती एवं प्रदुषण मुक्त भी है।

बता दें कि मैकेनिकल विभाग के HOD डॉक्टर मनोज कुमार, प्रोफेसर अमित कुमार के निर्देश पर फाइनल ईयर के छात्र सौरभ मोदक, शुभम साव एवं ऋषि आनंद ने मिलकर यह इलेक्ट्रिक साइकिल को बनाया है।