जमशेदपुर।जनसमस्याओं के निराकरण के लिए भाजमो जमशेदपुर महानगर ने जुसको अधिकारी को सौंपा ज्ञापन जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न इलाको में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए भाजमो जमशेदपुर महानगर के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री मनोज सिंह उज्जैन के नेतृत्व में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी एवं जुसको महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्तिथि खस्ताहाल है। पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग तथा विधायक निधी से हो रहे कार्यों की गुणवत्ता में भारी कमी को दूर करने और तथा आधे अधूरे कार्यों का जल्द निर्माण पुरा कराकर उद्घाटन कराने की मांग की गई। क्षेत्र में स्थित सभा सार्वजनिक शौचालय जो बंद है उन्हें अविलंब चालु कराने और सुव्यवस्थित कराने की मांग की गई। 15 वे वित्त आयोग के मद से जो पर्यावरण संरक्षण के लिए राशि आवंटन हुआ है उसके मद से जो कार्य पर्यावरण संरक्षण के लिए हुए हैं उसकी सूची उपलब्ध कराया जाए। भालुबासा चौक स्थित नवनिर्मित 53 दुकानों के आवंटन में घोर अनियमित्ता बरती गई है सभी दुकानों का जन चौपाल लगाकर योग्य लाभुकों को आवंटन किया जाए, टाटा लीज एरिया में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के लिए लोगों को जेएनएसी एवं जुसको का चक्कर लगाना पड़ता है उससे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसका यथोचित सामाधान कर प्रक्रिया को सुलभ बनाया जाए।