डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद एवं चतरा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशियों का कभी भी हो सकता है एलान; भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय चुनाव आयोग की सोमवार को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इसमें देश की बाकी कई सीटों के अलावा झारखंड की धनबाद और चतरा सीट के लिए पार्टी के प्रत्याशी का नाम भी घोषित किया जा सकता है। इसको लेकर सभी प्रत्याशियों के बीच हलचल हो गई है ।
इन चेहरों पर लग सकते है दांव
धनबाद से भाजपा प्रत्याशियों में परिंदा सिंह, रागिनी सिंह और ढुलू महतो का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है, जबकि, चतरा सीट के लिए शशिभूषण मेहता, कालीचरण सिंह, भानु प्रताप शाही समेत कई नामों की चर्चा है।
रांची पहुंचे भाजपा के लोकसभा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी
इधर, भाजपा के लोकसभा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी रविवार की शाम रांची पहुंच गए हैं। वे सोमवार को डालटनगंज में क्लस्टर स्तर की बैठक में हिस्सा लिया। वाजपेयी अगले तीन दिनों तक झारखंड में रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। 13 मार्च को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी झारखंड दौरे पर आ रहे हैं। पार्टी ने इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
यह भी पढ़ें:बलियापुर के नाजिर पर 50 लाख के घोटाले का आरोप, कार्यालय में मचा हड़कंप, B.D.O ने की शिकायत,देखें पूरी खबर