धनबाद। भाजपा द्वारा नगर निगम कार्यालय के बाहर किए गए धरना-प्रदर्शन और चुनाव संबंधी मांगों पर कांग्रेस नेता अभिजीत राज ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नगर निगम चुनाव से पहले ही भाजपा को अपनी हार साफ नजर आने लगी है, इसी डर से भाजपा लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है।
दलीय आधार पर चुनाव की मांग वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश
अभिजीत राज ने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनाव को दलीय आधार पर इसलिए कराना चाहती है ताकि हिंदू-मुस्लिम के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण कर जनता को डराकर वोट हासिल किया जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि चुनाव गैर-दलीय आधार पर होता है तो स्वतंत्र प्रत्याशी जनता के समर्थन और अपने कार्यों के दम पर चुनाव लड़ेंगे और उनकी जीत सुनिश्चित होगी, जिससे भाजपा को नुकसान होगा।
*बैलेट पेपर से भाजपा को डर, ईवीएम से वोट चोरी का आरोप*
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा को बैलेट पेपर से चुनाव कराने में डर लगता है, इसलिए वह ईवीएम से चुनाव कराने की मांग कर रही है।
उन्होंने कहा कि ईवीएम के जरिए भाजपा को वोट चोरी करने में आसानी होती है, जबकि बैलेट पेपर से चुनाव होने पर धनबाद की जनता के वोट की वास्तविक ताकत सामने आ जाएगी। धरना-प्रदर्शन में भाजपा के विधायक, पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा को नगर निगम चुनाव में हार की आशंका सता रही है।
*कोयला-बालू चोरी और भ्रष्टाचार पर भाजपा की चुप्पी*
अभिजीत राज ने कहा कि धनबाद में वर्षों से कोयला और बालू की चोरी खुलेआम हो रही है, लेकिन भाजपा इस पर कभी कुछ नहीं बोलती।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस अवैध कारोबार में भाजपा के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता है और उन्हें इससे मोटी कमाई होती है।
*प्रदूषण, बिजली-पानी, रोजगार जैसे मुद्दों से भाजपा का कोई सरोकार नहीं*
कांग्रेस नेता ने कहा कि धनबाद में भीषण प्रदूषण से लोग त्रस्त हैं, खनन नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है, लेकिन भाजपा के नेता इस पर कभी खुलकर नहीं बोलते।
बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं, जमीन से जुड़े भ्रष्टाचार, अवैध कारोबार, अतिक्रमण, जाम, रोजगार और उच्च शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर भाजपा पूरी तरह चुप है।
*धर्म के नाम पर राजनीति, बैलेट पेपर से खुलेगी भाजपा की पोल*
अभिजीत राज ने कहा कि भाजपा चुनाव आते ही केवल धर्म के नाम पर वोटों का ध्रुवीकरण करती है और उसी के सहारे सत्ता हासिल करने की कोशिश करती है। उन्होंने दावा किया कि यदि नगर निगम चुनाव बैलेट पेपर से कराए गए तो भाजपा की असलियत जनता के सामने आ जाएगी और धनबाद की जनता सही फैसला करेगी।

