जमशेदपुर। राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने में विफल रहने के विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में पार्टी की ओर से जेएनएसी के कार्यालय साकची का घेराव किया गया। भाजपा महानगर के द्वारा किए गए इस महाघेराव के कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो ने भी शामिल होकर जेएनएसी के समक्ष उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जल, जंगल और जमीन का नारा देकर सत्ता में आने वाली सरकार में आज जल, जंगल और जमीन की खुलेआम लूट मची हुई है । जनता त्राहिमाम कर रही है । विकास के सारे कार्य ठप्प पड़ चुके हैं । इस सरकार को उखाड़ फेंकना ही एकमात्र विकल्प रह गया है । इसके पहले सांसद महतो ने महानगर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का प्रदेश अध्यक्ष के साथ नेतृत्व करते हुए पदयात्रा में शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात दयाल इंटरनेशनल होटल में सांसद महतो ने प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की एवं कुछ एक विषयों पर उनसे अलग से वार्ता की।

