भाजपा नेता सह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने किया मतदान : कहा मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया

KK Sagar
1 Min Read

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है। वहीं पश्चिम बंगाल में मिथुन चक्रवर्ती ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

बता दें कि कोलकाता स्थित बेलगाचिया में भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने आम वोटरों की तरह करीब 40 मिनट तक खड़े रहकर अपना वोट डाला।

मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने कहा मैं आज ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जिससे लगे कि मैं दूसरों को प्रभावित कर रहा हूं। वोट देना मेरा फ़र्ज़ था। मैंने 40 मिनट तक लाइन में खड़ा होकर वोट दिया। मेरा राजनीतिक कर्तव्य मैंने पूरा किया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....