मिरर मीडिया : जिले की समस्याओं को लेकर बुधवार को भाजपा नेता मुकेश पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद नगर निगम के आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शहर के कई महत्वपूर्ण समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराते हुए ध्यान केंद्रित कराया और समस्याओं के निष्पादन का त्वरित आग्रह किया।
मुकेश पांडेय ने बताया कि अगले एक माह के अंदर दुर्गा पूजा, दीपावली और हिन्दुओं का महापर्व छठ पूजा आने वाले हैं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु खरीदारी करने बाजार में उमड़ने लगे हैं वहीं अगले सप्ताह तक पूजा पंडालों में मेला घूमने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ने वाली हैं। लेकिन सड़क जर्जर और खराब पड़ी है साथ ही स्ट्रीट लाइट की वजह से गलियों में अंधेरा पसरा हुआ है। जिससे आए दिन काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और त्योहारों में भी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। अंधेरे की वजह से शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है।
वहीं दूसरी ओर ठंड बढ़ने से शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे डेंगू, मलेरिया व मौसमी बीमारियां पैर पसारने लगी है। मुकेश पांडेय ने नगर आयुक्त से जल्द-से-जल्द जर्जर सड़क और खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराने सहित साफ-सफाई करवाने की मांग की।
इस बाबत नगर आयुक्त ने नए सैड के निर्माण की बात कही व समय-समय पर फॉगिंग व ब्लीचिंग आदि का छिड़काव कराने हेतु आश्वत किया। ताकि शहरवासी सुरक्षित व स्वस्थ्य रूप से त्योहारों का आनंद उठा सकें।
मौके पर मुकेश पांडेय के अलावा जितेंद्र मालाकार, बिनोद यादव, मिथिलेश यादव, परिवेश निषाद, उत्तम महतो, आशुतोष पांडे और विकास साव, मुकेश पाठक के साथ अन्य उपस्थित रहें।