मिरर मीडिया : आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा, दीपावली एवं महापर्व छठ पूजा को देखते हुए आज बुधवार को भाजपा नेता मुकेश पांडे ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर निगम क्षेत्र में वृहद स्तर पर नदी एवं तालाबों में बने घाटों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत एवं फागिंग के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस बाबत उन्होंने विगत डेढ़ महीने के अंदर दर्जनों महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार के मद्देनज़र नगर निगम क्षेत्र में वृहत रूप से साफ सफाई करवाए जाने का आग्रह किया है।
इसके अलावा निगम क्षेत्र में तालाबों के अतिक्रमण मुक्त करने और तालाबों को चिन्हित कर सौंदर्यकरण करने की भी मांग की। शहर में लगातार हो रही पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए कहा की पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह शाम नियमित पेयजल आपूर्ति हो जिससे आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव एवं 24 घंटे नियमित जलापूर्ति करने की मांग की।
वहीं नगर आयुक्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में बृहद रूप से साफ सफाई करवाई जाएगी एवं तालाब एवं घाटों की भी बृहद स्तर पर साफ सफाई होगी। साथ ही साथ ब्लीचिंग एवं फागिंग का भी छिड़काव किया जाएगा। वहीं इसके साथ ही खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की भी मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। वार्ता के दौरान नगर आयुक्त ने उनकी सभी मांगों को सुना एवं आश्वासन दिया कि निगम क्षेत्र में पर्व त्यौहार को देखते हुए बृहद स्तर पर कार्य पूरा किया जाएगा। मौके पर मुकेश पांडे, बंटी रिटो लिया, छोटू तिवारी, अभिषेक इत्यादी उपस्थित थे।