नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति में लंबे समय से चर्चा का केंद्र रहा बंगला अब एक नए अध्याय में प्रवेश करने वाला है। नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ग्रहण से पहले ही ऐलान कर दिया कि यह बंगला, जिसे भाजपा ‘शीशमहल’ कहती थी, अब म्यूजियम में तब्दील किया जाएगा।
दरअसल, यह वही बंगला है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे और जिस पर पुनर्निर्माण व साज-सज्जा के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के आरोप लगे थे। भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान इसे एक प्रमुख मुद्दा बनाया था और अब सत्ता में आने के बाद इस पर कार्रवाई का निर्णय ले लिया गया है।
रेखा गुप्ता ने ‘शीशमहल’ को बताया जनता की संपत्ति, आम लोगों के लिए खुलेगा दरवाजा
बुधवार शाम भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता की मेहनत की कमाई से बने इस महल को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह जनता का धन है, इसे जनता के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा। शीशमहल को म्यूजियम बनाया जाएगा ताकि लोग जान सकें कि उनका पैसा कहां और कैसे खर्च हुआ।”
बंगले को लेकर सियासत गरमाई थी
यह बंगला 6 फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित है, जिसे लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच काफी विवाद रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बंगले के विस्तार और साज-सज्जा में करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। सीएजी रिपोर्ट और सीवीसी जांच में भी इसे लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं।
भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए जनता को याद दिलाया था कि कैसे केजरीवाल ने राजनीति में आने के समय बड़े बंगले में न रहने की बात कही थी, लेकिन बाद में उन्होंने कथित तौर पर करोड़ों रुपये खर्च कर इसे भव्य रूप दे दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने चुनावी रैलियों में इस मुद्दे को उठाया था, जिसका नतीजा यह रहा कि भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली की सत्ता हासिल कर ली।
भाजपा के रुख पर कायम नई सरकार
भाजपा पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री इस बंगले में नहीं रहेंगे। अब रेखा गुप्ता ने अपने फैसले से यह जाहिर कर दिया कि भाजपा अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उनका कहना है कि शीशमहल को जनता के लिए खोलकर पारदर्शिता का संदेश दिया जाएगा।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार अपने इस फैसले को कब तक अमलीजामा पहनाती है और जनता को इस नए बदलाव से क्या अनुभव मिलता है।