लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा BJP पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। जबकि आज बीजेपी दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। जिसमें संभावित 100 उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं। जिन राज्यों में बीजेपी को अपने उम्मीदवार घोषित करने हैं, उनमें दिल्ली की 2, गुजरात की 11, गोवा में 1 झारखंड में 2 जिसमें एक सीट आजसू को दी गई है, केरल में 8, एमपी में 5, मणिपुर 2, मेघालय 2, मिजोरम-नगालैंड में 1-1, राजस्थान की 10, सिक्किम 1, तेलंगाना 8, उत्तराखंड की 2, उत्तर प्रदेश की बची हुई 28 और पश्चिम बंगाल की 22 सीटें शामिल हैं।
पहली लिस्ट में बीजेपी BJP ने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की
चर्चा है कि शुक्रवार शाम या शनिवार दोपहर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इससे पहले 15 मार्च को दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति हो सकती है। बता दें कि बीजेपी BJP ने 195 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की थी। जिसमें उत्तर प्रदेश की 51 लोकसभा सीटों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात और राजस्थान की 15-15 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही केरल की 12, तेलंगाना, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड की 11-11 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
बता दें कि बीजेपी BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रल्हाद जोशी सहित कई नेता शामिल हुए।