ममता को शादी का प्रस्ताव: भाजपा विधायक ने उठाई आवाज, टीएमसी बोली-राजनीति की बू

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बांग्लादेश के कट्टरपंथी नेता रफीकुल उल्लाह अफसारी द्वारा शादी का प्रस्ताव देने वाला विवादास्पद वीडियो वायरल होने के बाद सियासी बवाल मच गया। भाजपा विधायक असीम सरकार ने इस आपत्तिजनक पोस्ट का कड़ा विरोध किया है।

विधायक ने कहा, ‘राजनीतिक मतभेद अलग, लेकिन ममता एक महिला और मुख्यमंत्री हैं। ऐसी भद्दी टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं। उम्मीद थी टीएमसी नेता विरोध करेंगे, लेकिन किसी ने नहीं किया। इसलिए मैंने विरोध दर्ज कराया और आगे भी करूंगा।’

टीएमसी ने पलटवार किया। राणाघाट दक्षिण के उपाध्यक्ष चंचल देबनाथ ने पोस्ट करने वाले को अनपढ़ बताते हुए कहा कि हम इसे महत्व नहीं देते। भाजपा नेता पर आरोप लगाया कि शिष्टाचार की आड़ में राजनीतिक हमला कर रहे हैं, उनके बयान में राजनीति की बू आ रही है। यह मामला महिला सम्मान और सियासी नैतिकता के सवाल उठा रहा है।

Share This Article