जमशेदपुर महानगर के द्वारा जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में में देश की आजादी की लिए संपूर्ण क्रांति का आगाज करने वाले स्वतंत्रता सेनानी लोक नायक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के अवसर पर मानगो जेपीसेतु स्तिथ प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान भाजमो नेताओं ने जय प्रकाश अमर रहे के नारे लगाए और उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण एक महान क्रांतिकारी आंदोलनकारी योद्धा थे। उन्होने देश की आजादी के लिए संपूर्ण क्रांति का आगाज किया था। कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारधारा को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए आज भी विधायक सरयू राय राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बेबाकी से लड़ रहे हैं। श्रद्धांजलि समारोह में भाजमो पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिन्हा, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मंत्री राजेश कुमार झा, विकास गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) व महानगर प्रवक्ता आकाश शाह, शंकर कर्माकर, प्रकाश कोया, शेष नाथ पाठक, प्रवीण सिंह, कन्हैया ओझा, तिलेश्वर प्रजापति, प्रेम सक्सेना, नीरज साहू, अभिजीत सेनापति, नंदिता गगराई, गणेश शर्मा, शेखर, प्रभु सहित अन्य उपस्थित थे।