गुमला: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल 2025 में हुए आतंकी हमले के बाद बीजेपी ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। इस सिलसिले में गुमला जिले में सोमवार को बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, जिलाध्यक्ष विनय कुमार लाल और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान विरोधी जुलूस निकाला।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गुमला जिले में बसे पाकिस्तानियों को वापस भेजने की मांग की। समीर उरांव ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा भारतीय समाज को अस्थिर करने की कोशिश करता है और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ, वह पाकिस्तान की बड़ी गलती है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई तो बीजेपी खुद कदम उठाकर इन पाकिस्तानियों को वापस भेजने को मजबूर करेगी।
बीजेपी के इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि इस तरह की घटनाओं के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया जाए।