मिरर मीडिया : राज्य में पंचायत चुनाव के लिये नामांकन,स्क्रूटनी आदि की प्रक्रिया चरणबध्द तरीके से चल रही है। परंतु इसी बीच कई प्रखंडों में निर्वाची पदाधिकारियों की मनमानी भी उजागर हुई है। कई प्रत्याशियों ने शिकायत दर्ज कराई है कि नामांकन के अंतिम समय में उन्हें अयोग्य घोषित किया जा रहा। जिसके लिये पिछले चुनाव के खर्च का हिसाब नही दिया जाना, अपने ऊपर हुए मुकदमो की जानकारी नही देना आदि शामिल हैं। इस मामले को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
वहीं इस विषय पर चुनाव सचिव राधेश्याम प्रसाद ने कहा जिला स्तर की तरफ से अभी तक कोई भी ऐसी शिकायत नहीं आई है। अगर जिनका नॉमिनेशन पत्र किसी कारणवश कैंसिल होता है तो उन्हें भी व्यक्तिगत रूप से अधिकार है कि वह भी चुनाव आयोग जा सकते हैं और शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।