मिरर मीडिया : भाजपा के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश की आज धनबाद कोयलांचल में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के तहत जिले सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।
आपको बता दे की शनिवार को राज्यसभा सांसद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की आज धनबाद कोयलांचल में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता दीपक प्रकाश की धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर ढोल-बाजे के साथ माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
इस कार्यक्रम के दौरान दीपक प्रकाश पहले भुईफोड़ मंदिर पहुंचे जहां काफी संख्या मेन लोग मौजूद थे वहीं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात सांसद दीपक प्रकाश ने मंदिर में भगवान के दर्शन किए एवं माथा टेका। इसके बाद उनका ये काफिला सिंह मेंशन पहुंचा।
वहीं आगे बढ़ते हुए उनका यह काफिला धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचा जहां भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे एवं पटाखे जलाकर एवं माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश कैमरे में आने से बचते रहें साथ ही मीडिया से मुखातिब नहीं हुए। उसके बाद उनका काफिला झरिया की ओर प्रस्थान कर गए । आपको बता दें कि इस स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान जहां भारी संख्या में भीड़ दिखी वहीं कोरोना गाइड लाइन की भी अनदेखी की गई। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के चेहरे पर ना तो मास्क दिखा और ना ही कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मास्क दिखे।