मोदी की माँ का अपमान बर्दाश्त नहीं : झाझा में राहुल गांधी के खिलाफ गरजी भाजपा कार्यकर्ता

KK Sagar
3 Min Read

झाझा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के अपमान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देशभर में आक्रोश सभा आयोजित कर रही है। इसी क्रम में रविवार को झाझा नगर भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय विरोध सभा का आयोजन किया गया।

गांधी चौक धर्मशाला में उमड़ा जनसैलाब

झाझा के गांधी चौक स्थित वर्णवाल धर्मशाला में आयोजित इस विरोध सभा में जमुई जिला और झाझा विधानसभा के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभा के दौरान राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की गई।

संचालन और नेतृत्व

सभा का संचालन भाजपा झाझा विधानसभा संयोजक बिंदेश्वरी प्रसाद साह ने किया। नेतृत्व में नगर अध्यक्षा सुषमा देवी, नगर महामंत्री रानी केशरी समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कौन-कौन रहे मौजूद

सभा में झाझा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव, जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, महामंत्री बृजनन्दन सिंह, भैयालाल माथुरी, विनय पांडे, पप्पू सिंह, शम्भू केसरी, बी.के. सिंह, सीताराम पोद्दार, हसन जाफरुल्ला, इक़बाल खान, बीड़ी राम, पंकज माथुरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी का बयान

🎙️ दुर्गा प्रसाद केसरी ने कहा –
“कुछ दिन पहले एक देश के शहजादे और दूसरा बिहार के शहजादे ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी की माता का अपमान किया। इस घटना से पूरा देश शर्मसार है और इसी के विरोध में यह आक्रोश सभा रखी गई है। अब जनता विधानसभा चुनाव में NDA को जीत दिलाकर इसका बदला लेगी।”

विनोद यादव का बयान

🎙️ विनोद यादव ने कहा –
“इंडी गठबंधन प्रधानमंत्री की माँ का अपमान कर रहा है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं और आने वाले दिनों में बिहार की जनता वोट की चोट से इसका जवाब देगी।”

जिला उपाध्यक्ष विनय पांडे का बयान

🎙️ विनय पांडे ने कहा –
“बिहार महावीर की धरती है। राहुल गांधी ने सोची-समझी साजिश के तहत इसे कलंकित करने का काम किया है। NDA सरकार आने के बाद बिहार का विकास हुआ, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इसे फिर से निम्न स्तर पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।”

भैयालाल माथुरी की हुंकार

🎙️ भैयालाल माथुरी ने कहा –
“प्रधानमंत्री मोदी की माँ का अपमान हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। विपक्ष के नेताओं की निंदनीय टिप्पणियों का हम लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....