Homeदेशराहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराने को लेकर बीजेपी ने...

राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराने को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, कहा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए अकाउंट

देश : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। मालूम हो कि विगत दिनों राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला बोला था। राहुल ने पीएम का बिना नाम लिए उन्हें ‘पनौती’ कहा था। इस बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया और इस मामले की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है । जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी कांग्रेस नेता से 25 नवंबर तक जवाब मांगा है।
इसी बीच शनिवार को बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को निलंबित करने की मांग की है।

बीजेपी ने पत्र के माध्यम से राहुल के खिलाफ शिकायत करते हुए अनुरोध किया है कि उनका एक्स अकाउंट तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद आपत्तिजनक कंटेट को हटाने की मांग की है।

इसके अलावा पार्टी ने चुनाव आयोग से यह भी अनुरोध किया है कि राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कर और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश जारी किया जाए।

Most Popular