मिरर मीडिया : झारखंड के रांची में बिजली विभाग के MD पर बीजेपी ने अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है। बता दें कि बीजेपी ने बिजली विभाग के MD के के वर्मा पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के ख़िलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया है और इसी को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने बिजली विभाग के दफ़्तर के आगे जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका।
वहीं बीजेपी के रांची महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अगर के के वर्मा अपने दिए हुए बयान को लेकर माफ़ी नहीं मांगते हैं तो आगे और भी जोरदार प्रदर्शन और आंदोलन होगा। इस बाबत उन्होंने कहा कि एक अधिकारी होकर उनका ये बयान अशोभनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने JMM के एजेंट होने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि बिजली विभाग के MD के के वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें हल्की बात नहीं करनी चाहिए। उन्हें किताब पढ़नी चाहिए अगर उनके पास समय नहीं है तो दूसरे लोगों से अध्ययन करवाना चाहिए।