Homeधनबादगरीबों को मिलने वाला पीडीएस चावल की कालाबाजारी : झरिया में छापेमारी...

गरीबों को मिलने वाला पीडीएस चावल की कालाबाजारी : झरिया में छापेमारी के दौरान 15 क्विंटल पीडीएस चावल जब्त

मिरर मीडिया धनबाद : झरिया में घनुडीह पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर मोहरीबांध के पास से 15 क्विंटल पीडीएस चावल जब्त किया है। सप्लाई विभाग के अधिकारी ने बताया कि पीडीएस का चावल को एक जगह इकट्ठा कर  बेचने की शिकायत मिल रही थी इसी के आधार पर छापामारी की गई जिसमें करीब 40 बोरा भरा हुआ चावल पाया गया जो कि पीडीएस दुकान से चोरी कर या खरीद कर उक्त मकान में जमा किया जा रहा था।

जिस घर से पीडीएस चावल बरामद हुआ है ,वह कौशल्या देवी का घर है। फिलहाल कौशल्या देवी बेलगड़िया टाउनशिप में रहती है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कौशल्या देवी ने बताया कि उसके घर में पीडीएस चावल कैसे बरामद हुआ,उसे जानकारी नहीं है। वहीँ आसपास के लोगों ने बताया कि साइकिल एवं मोटरसाइकिल से यहां पर चावल खरीद कर इकट्ठा किया जाता था। जमा करने के बाद बाहर भेजा जाता था।

जबकि इस बाबत ओपी प्रभारी चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि पीडीएस चावल जप्त मामले की जांच की जा रही है। जो भी लोग जांच में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular