जमशेदपुर : बकरीद के मद्देनजर विशेष साफ-सफाई कार्य पूरी कर ली गई है। मस्जिद व आसपास के मोहल्ले में विशेष सफाई के साथ-साथ नालियों की सफाई व ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। कुल 8 थाना क्षेत्र में 13 चिन्हित मस्जिद 2 ईदगाह व मोहल्ले में 24 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई। पूरे क्षेत्र के लिए 8 पदाधिकारी की निगरानी में कुर्बानी के बाद निकलने वाले अवशेष को सुरक्षित दफन करने व ब्लीचिंग के छिड़काव के साथ-साथ साफ- सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। मोहल्ले में संध्या के समय फॉगिंग की भी व्यवस्था की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व पर्यवेक्षकों के द्वारा सभी क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय मस्जिद कमेटी व मोहल्ले में नागरिकों से संपर्क कर कुर्बानी के बाद के अवशेष को सुरक्षित दफन करने के लिए पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन व वाहनों में ही डालने के लिए अपील की गई है ।

विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा सभी लोगो से अपील किया गया है कि जमशेदपुर अक्षेस व टीएसयूआईएल के सहयोग से जो वाहन व डस्टबिन प्रदान किया गया है उसका उपयोग करें और खुले में या नाली में अवशेष को नहीं डाले जिससे किसी अन्य नागरिकों को आपत्ति हो। सौहार्द से बकरीद को मनाए और सफाई का विशेष ध्यान दें। सभी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनकी मदद अवश्य लें।