रामगढ़ ट्रामा सेंटर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित, विधायक ममता देवी ने किया शुभारंभ

KK Sagar
2 Min Read

एक ही स्थान पर जांच, उपचार और जागरूकता की मिली सुविधाएं, स्वास्थ्य विभाग के स्टालों का किया निरीक्षण

रामगढ़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर प्रखंड स्थित ट्रामा सेंटर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अंतर्गत शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य आमजन, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना था।

इस अवसर पर रामगढ़ की लोकप्रिय विधायक ममता देवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। विधायक ममता देवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य मेला का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य मेलों से ग्रामीण जनता को काफी लाभ मिलता है, क्योंकि उन्हें एक ही मंच पर जांच, उपचार और स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता की सुविधाएं प्राप्त होती हैं।

विधायक ममता देवी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से आम जनता को बेहतर और संवेदनशील सेवाएं देने का आह्वान किया।

मौके पर उपस्थित:

स्वास्थ्य मेला के दौरान प्रमुख करुणा देवी, विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य विभाग) कमलेश कुमार महतो, चिकित्सा प्रभारी डॉ. राज कुमार चौधरी, बीपीएम नरेश, नरेश कुमार महतो, योगेन्द्र गंझू, उपेंद्र, मुकेश सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....