जमशेदपुर : प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल प्रतियोगिता सम्पन्न होने के साथ ही इस दो दिवसीय टूर्नामेंट का समापन हुआ। फाइनल प्रतियोगिता एस.एस +2 हाई स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया। जहां पुरुष वर्ग में आदिवासी हाई स्कूल बांगुडदा की टीम विजयी रही। महिला वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने परचम लहराया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद बेदिया, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य की उपस्थिति में विजेता टीमों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल से सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों को आगे की प्रतियोगिताओं में जीत के लिए शुभकामनाएं दी गयी।