Home Blog

Jamshedpur : धूमधाम से मनाई गई देव शिल्पी विश्वकर्मा की जयंती, सुबह से ही भक्तिमय हो उठा माहौल

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा जिले में मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही सड़कों पर चहल-पहल रही और लोगों में उत्साह देखने को मिला। फूल, फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ जमा रही। जगह-जगह लोग अपने-अपने वाहनों की धुलाई कर उनकी पूजा अर्चना करते नज़र आ रहे थे। वहीं भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। कर्म के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद प्रसाद और मिठाइयां भी लोगों के बीच बांटी गई।

शहर के कई इलाकों में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा बैठा कर पूजन किया गया। साकची गोलचक्कर ऑटो स्टैंड, मानगो बस स्टैंड, मणिफीट, बारिगोड़ा समेत कई जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा रख शानदार पंडाल बनाकर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी। वहीं लोहा पार्ट्स की दुकान, गैराज, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की मशीन सहित अन्य छोटे-बड़ी सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।

वहीं एनटीटीएफ आरडीटाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी में हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक भगवान विश्वकर्मा पूजा आयोजित की गई। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा भक्ति भाव के साथ सभी शिक्षक गण, प्राचार्य प्रीता जॉन व अन्य लोग संस्थान के सभागार में एकत्रित हो वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान, समस्त सृष्टि का निर्माण करने वाले भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

PM मोदी के 74वें जन्मदिन पर सांसद ढुल्लू महतो ने सदर अस्पताल में किया फल वितरण, दीर्घायु के लिए की प्रार्थना

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने सदर अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके बीच फलों का वितरण किया। सांसद ने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए प्रार्थना का निवेदन

मीडिया से बातचीत के दौरान सांसद ढुल्लू महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर धनबाद सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। उन्होंने कहा, “मैंने सभी मरीजों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री जी की लंबी उम्र और उनके नेतृत्व की निरंतरता के लिए प्रार्थना करें, ताकि वे इसी तरह देश को सशक्त और सफल नेतृत्व प्रदान करते रहें।”

महतो ने कहा कि यह दिन केवल एक जन्मदिन नहीं है, बल्कि सेवा और समर्पण के उस संकल्प को भी दर्शाता है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रति लिया है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हमें सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और समाज के उन वर्गों की मदद करनी चाहिए, जो असहाय और जरूरतमंद हैं।”

सेवा और समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

सांसद ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को पूरे देश में ‘सेवा और समर्पण दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। धनबाद में भी सांसद, विधायक और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न सामाजिक और जनसेवा कार्यों में भाग लिया।

सांसद ढुल्लू महतो ने की प्रेरक अपील

अपने दौरे के दौरान ढुल्लू महतो ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर जनसेवा के कार्यों में और अधिक सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने कहा, “देश के गरीब और वंचित वर्ग की सेवा करना ही सच्चा राष्ट्रधर्म है। मोदी जी ने अपने जीवन में यही दिखाया है कि कैसे देश की सेवा और जनहित में समर्पित होकर काम किया जा सकता है। हमें भी उनकी इसी भावना को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”

देशभर में मनाई जा रही सेवा भावना

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर पूरे देशभर में विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। धनबाद में सांसद ढुल्लू महतो के साथ-साथ भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता भी अस्पतालों, अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में जाकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इन सेवा कार्यों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनशैली और उनके समर्पण का अनुकरण किया जा रहा है।

सांसद महतो ने अंत में सभी से अपील की कि वे प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें और उनके नेतृत्व में भारत को और मजबूत बनाने के प्रयासों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

बिना अनुमति बुलडोजर कार्रवाई पर लगी रोक,SC ने राज्यों के लिए जारी किया यह निर्देश

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगले आदेश तक देश के किसी भी हिस्से में मनमाने तरीके से बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की जाएगी। शीर्ष अदालत ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करने का निर्णय लिया है, जिनका पालन देश के सभी राज्यों को करना होगा।

एक अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब एक अक्टूबर को अगली सुनवाई करेगा। इस बीच, कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के महिमा मंडन पर भी सवाल उठाया है और इसे रोकने की आवश्यकता जताई है।

सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि अगली सुनवाई तक किसी भी बुलडोजर एक्शन की अनुमति केवल अदालत की अनुमति से ही दी जाएगी। हालांकि, सड़क, फुटपाथ और रेलवे लाइन पर किए गए अवैध निर्माण पर यह निर्देश लागू नहीं होगा।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

यह खुशी का नहीं, बल्कि दुख की घड़ी, CM चुने जाने के बाद आतिशी ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद, आज दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। आप विधायकों की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और उनके इस्तीफे के बाद, आतिशी को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है।

आतिशी ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद आतिशी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि यह खुशी का नहीं, बल्कि दुख की घड़ी है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री बनने पर कोई मुझे बधाई न दे, क्योंकि अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है।” आतिशी ने केजरीवाल के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी केजरीवाल के भरोसे और मार्गदर्शन में मिली है।

अरविंद केजरीवाल को बताया अपना गुरु

आतिशी ने अरविंद केजरीवाल को अपना गुरु बताते हुए कहा, “मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं, लेकिन यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में संभव है कि एक आम कार्यकर्ता को विधायक, मंत्री और फिर मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिले।”

केजरीवाल की गिरफ्तारी को बताया गलत

आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत है। भाजपा ने ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर उन्हें आबकारी मामले में फंसाया। दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल को ही फिर से मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।” आतिशी ने भरोसा जताया कि जल्द ही चुनाव होंगे और जनता फिर से केजरीवाल को जिताएगी।

भाजपा पर साधा निशाना

आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “पिछले दो सालों में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए कई षड्यंत्र रचे। उन्होंने झूठे भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर ईडी और सीबीआई को केजरीवाल के पीछे लगाया। इसके बावजूद केजरीवाल ने हार नहीं मानी और जनता की सेवा करते रहे।”

आतिशी ने यह भी कहा कि वह केजरीवाल के मार्गदर्शन में सरकार चलाएंगी और दिल्ली की जनता के हितों के लिए काम करेंगी।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने किया परिवर्तन यात्रा का आगाज, 200 प्रखंडों से होकर पहुंचेगी 81 विधानसभा क्षेत्रों तक

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड के प्रमंडलों में परिवर्तन यात्रा निकालने की घोषणा की है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस महत्वपूर्ण यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड के पांच प्रमंडलों के अलावा एक अतिरिक्त केंद्र बनाकर यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई है। इस यात्रा में केंद्रीय नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

यात्रा का उद्देश्य और थीम

बाबूलाल मरांडी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य हेमंत सोरेन सरकार की पांच साल की कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार और राज्य में हो रही बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ के कारण आदिवासी जनसंख्या में हो रहे बदलाव के प्रति जनता को जागरूक करना है। इस यात्रा का थीम रखा गया है, ‘न सहेंगे, न कहेंगे, बदलकर रहेंगे’।

राज्य के 200 प्रखंडों से होकर गुजरेगी यात्रा

यह यात्रा झारखंड के 200 प्रखंडों से गुजरते हुए राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों तक पहुंचेगी। संताल परगना के लिए साहिबगंज जिले के भोगनाडीह को चुना गया है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति का भी कार्यक्रम तय किया गया है।

धार्मिक स्थलों से होगी यात्रा की शुरुआत

बाबूलाल मरांडी ने बताया कि परिवर्तन यात्रा किसी धार्मिक या ऐतिहासिक स्थल से शुरू होगी। इस दौरान पार्टी के नेता सामाजिक संगठनों और प्रमुख लोगों से संवाद स्थापित करेंगे। यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन सरकार की अराजकता और असफलताओं को जनता के सामने लाया जाएगा, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की जाएगी।

दीपक प्रकाश बने यात्रा के संयोजक

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को इस यात्रा का संयोजक नियुक्त किया गया है। प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव सह-संयोजक होंगे।

प्रमंडल-वार यात्रा कार्यक्रम

  • संताल परगना: 20 सितंबर से 30 सितंबर तक साहिबगंज के भोगनाडीह से।
  • पलामू प्रमंडल: 20 से 28 सितंबर तक वंशीधर नगर से।
  • हजारीबाग: 21 से 28 सितंबर तक भद्रकाली मंदिर से।
  • दक्षिणी छोटानागपुर: 23 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अमरेश्वर धाम से।
  • गिरिडीह: 20 से 26 सितंबर तक झारखंडी धाम से।
  • कोल्हान: 23 से 26 अक्टूबर तक चित्रेश्वर धाम से।

भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा राज्य के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक माहौल को बदलने और अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम साबित हो सकती है।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

कोलकाता कांड: सुप्रीम कोर्ट ने विकिपीडिया को लगाई फटकार,पीड़िता का नाम व फोटो हटाने के निर्देश

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने विकिपीडिया को फटकार लगाते हुए पीड़िता का नाम और फोटो तुरंत हटाने का आदेश दिया है।

सीबीआई की दलील और सुप्रीम कोर्ट की प्रतिक्रिया

मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान, सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी कि विकिपीडिया अभी भी पीड़िता का नाम और फोटो प्रदर्शित कर रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह विकिपीडिया को पीड़िता की जानकारी हटाने का आदेश जारी करेगा। अदालत ने इस विषय पर तुरंत कार्रवाई के संकेत दिए और विकिपीडिया से पीड़िता की गोपनीयता सुनिश्चित करने को कहा।

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्थिति

सुनवाई के दौरान, पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उनके पास इस अपराध से संबंधित कोई भी सबूत, जैसे सीसीटीवी फुटेज, उपलब्ध नहीं हैं। पुलिस ने कहा कि सभी सबूत सीबीआई को सौंप दिए गए हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने अदालत में कहा कि वह घटना स्थल पर मौजूद अन्य व्यक्तियों के नाम सीलबंद लिफाफे में सीबीआई को सौंपने के लिए तैयार हैं।

न्याय की दिशा में अगला कदम

सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश विकिपीडिया और अन्य सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर पीड़िता की निजता की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि सीबीआई और अन्य संबंधित एजेंसियां इस मामले में आगे की जांच को कैसे आगे बढ़ाती हैं और दोषियों को सजा दिलाने में कितनी तेजी से काम करती हैं।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

Delhi के नए CM होगी अतिशी : केजरीवाल शाम को देंगे इस्तीफा

0

Delhi के नए CM पद के लिए लगाए जा रहें कयासों पर से अब पर्दा उठ गया है। बता दें कि दिल्‍ली की अगली सीएम आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है। केजरीवाल ने प्रस्‍ताव रखा और सभी विधायकों ने केजरीवाल के प्रस्‍ताव का समर्थन किया।

जानकारी दे दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में यह फैसला हुआ।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे। विधायक दल की बैठक में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगेगी।

अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत सभी आप विधायक और मंत्री मौजूद हैं। अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने मिलने का समय दे दिया है। अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे को एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

Jharkhand में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की अवैध घुसपैठ मामले में ED की जांच शुरू

0

Jharkhand में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की अवैध घुसपैठ का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। राजनीति आरोप प्रत्यारोप के बीच अब जांच एजेंसी ED ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इस मामले में ED ने पांच FIR दर्ज की है जबकि NIA भी जांच कर रही है।

ज्ञात रहें कि Jharkhand में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में विपक्ष को जोर शोर से घुसपैठिए का मुद्दा मिल गया है जिसे वे चुनाव में भंजा भी रहें हैं। वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी झारखण्ड सरकार को घुसपैठ के मुद्दे पर जोरदार तरीके से घेरा है और लगातार बयान बभी दे रहें हैं। निशिकांत दुबे का कहना है कि अवैध घुसपैठिए झारखंड की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि घुसपैठिये भारत से बहार और कांग्रेस – JMM सत्ता से बहार।  ये सबसे बड़ा लक्ष्य है, जिससे आदिवासी वर्ग की , धर्म की, संस्कृति की सुरक्षा होगी।

गौरतलब है कि झारखंड दौरे पर आए पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे को उठाया था। PM मोदी ने कहा कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ के लिए एक बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है। पीएम ने कहा कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की घुसपैठ की सुविधा देकर संथाल और कोल्हान में डेमोग्राफी में बदलाव किया जा रहा है। पीएम ने इसके लिए झामुमो, कांग्रेस और राजद को जिम्मेदार बताया था।

74 साल के हुए PM मोदी : उन्हें दिये 600 से ज्यादा तोहफों की आज से नीलामी शुरू

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितम्बर के दिन 1950 में गुजरात के मेहसाणा में हुआ था। इस दिन विश्वकर्मा पूजा भी मनाया जाता है। नरेंद्र मोदी का 74वां जन्म दिन है।  पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है। पीएम मोदी का जन्मदिन उनके लिए अन्य दिनों के जैसा ही होता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पर्व के पखवाड़े के रूप में मना रही है।

नरेंद्र मोदी तीन साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और उसके बाद देश के प्रधानमंत्री बने। प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार यह उनका तीसरा कार्यकाल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 600 से ज्यादा तोहफों की नीलामी मंगलवार को उनके जन्मदिन के मौके पर शुरू हो रही है। यह नीलामी महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलेगी। पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते और अन्य वस्तुओं से लेकर राम मंदिर की प्रतिकृति और चांदी की एक वीणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उन तोहफों और स्मृति चिह्नों में शामिल है, जिनकी नीलामी की जा रही है। संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को बताया कि नीलामी के लिए रखी जानी वाली इन वस्तुओं का कुल आधार मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये होगा।

उपहारों की नीलामी के लिए आधार मूल्य एक सरकारी समिति तय करती है और कीमतें न्यूनतम 600 रुपये से लेकर अधिकतम 8.26 लाख रुपये तक होती हैं।

Jamshedpur : लगातार बारिश से स्वर्णरेखा व खरकई नदी उफान पर, नगर निकायों को अलर्ट, चिन्हित किये गए राहत बचाव शिविर, लोगों को माइकिंग से किया जा रहा आगाह

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर भारी बारिश को देखते हुए स्वर्णरेखा व खरकई नदी के डूब क्षेत्र में राहत बचाव शिविर एक्टिव कर दिए गए हैं। वहीं लगातार माइकिंग कर लोगों को नदी किनारे के क्षेत्रों में नहीं जाने को लेकर आगाह किया जा रहा है।

खरकई और स्वर्णरेखा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चांडिल डैम से 125 cumecs पानी शाम 8 बजे छोड़ा गया है।

जिला उपायुक्त ने दोनों नदियों के तटीय क्षेत्र व डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सतर्क व सुरक्षित रहने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि नदी किनारे नहीं जाएं जिससे किसी तरह से जानमाल का नुकसान हो। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें।

स्वर्णरेखा नदी

Danger level(metre)- 121.50

Present level(metre)- 122.24 (at Mango Bridge Site)

खरकई नदी

Danger level(metre)- 129.00

Present level(metre)- 132.44 (at Adityapur Bridge Site)

Jamshedpur : शान-ओ-शौकत से मनाई गई ईद मिलादुन्नबी, निकाला जुलूस, लोगों के बीच बांटे शरबत व मिठाइयां

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सोमवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी शान-ओ-शौकत के साथ मनाई गई। शानदार जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बड़ी संख्या में उत्साह के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। चक्रधरपुर के बांग्लाटांड, दंदासाई, मुजाहिद नगर, वार्ड नंबर 10, पापड़हाता, चांदमारी, देवगांव समेत अन्य जगहों से निकाले गए जुलूस-ए-मोहम्मदी में लोग शामिल हुए। सभी भ्रमण करते हुए पवन चौक होते हुए असलम चौक में चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाज सेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई समेत अन्य शामिल हुए।

इस अंजुमन इस्लामिया के सचिव बैरम खान के नेतृत्व में लोगों के बीच शरबत और मिठाइयां भी बांटे गए। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जुलूस में विधि व्यवस्था को लेकर अंचलाधिकारी अनुज टेटे और थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन सक्रिय दिखे। पवन चौक, भारत भवन चौक समेत विभिन्न इलाके में पुलिस बल की तैनाती रही। टीम मेंबर जुनैद बंटी, एमडी अहमद, मो राजू, एमडी हुसैन, एमडी साहब, एमडी तारिक, एमडी लकड़ा, एमडी बाबू समेत पूरी टीम का योगदान रहा।

Dhanbad: IIT-ISM धनबाद में विश्व ओजोन दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन, विशेषज्ञों ने ओजोन परत संरक्षण के बताए उपाय

0

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर IIT-ISM धनबाद में एक विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। गोल्डन जुबली थियेटर में आयोजित इस कार्यक्रम में तीन ओजोन विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने छात्रों को ओजोन परत की आवश्यकता, उसमें हो रहे छिद्र और उसके बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ओजोन विशेषज्ञों ने ओजोन परत के संरक्षण के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझावों का आदान-प्रदान किया।निदेशक और विशेषज्ञों ने बताया कि ओजोन परत में छिद्र का मुख्य कारण क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFC) गैसों का उपयोग है, जो एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर और अन्य उत्पादों से निकलती हैं। ये गैसें ओजोन परत को नुकसान पहुंचाकर सूर्य की हानिकारक अल्ट्रा वायलेट (UV) किरणों को पृथ्वी तक पहुंचने देती हैं, जिससे त्वचा कैंसर, आंखों की समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।ओजोन परत के संरक्षण के लिए विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैसों का उपयोग कम करके इको-फ्रेंडली विकल्पों को अपनाना चाहिए। इसके साथ ही, लोगों में जागरूकता फैलाना भी अत्यंत आवश्यक है ताकि वे ओजोन परत के महत्व को समझ सकें और इसके संरक्षण के लिए कदम उठा सकें।

Dhanbad: भारी बारिश और गर्जन के बीच चलंत लोक अदालत पहुंची बाघमारा के हरिन पंचायत, कई मामलों का मौके पर निपटारा

0

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, राम शर्मा के निर्देशानुसार 2 सितंबर से धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में पंचायत स्तरीय चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा, राकेश रोशन ने बताया कि सोमवार को बाघमारा प्रखंड के हरिना पंचायत भवन में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। बरसाती तूफान के बावजूद इस अदालत में न्याय की अलख जगाने का काम जारी रहा। लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, धनबाद से मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, शिविर में आए जरूरतमंद लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन लेकर उन्हें संबंधित कार्यालयों में जमा किया गया।

डालसा धनबाद द्वारा चलाए जा रहे न्याय रथ का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना है, जिसके लिए प्राधिकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पैनल अधिवक्ता हरि विश्वकर्मा, पथनाथ कुमार, पीएलबी दिनेश कुमार, योगेश्वर नाथ शर्मा और बड़ी संख्या में उपस्थित आम जनता ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Dhanbad Railway: धनबाद मंडल में राजभाषा पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ, अधिकारियों-कर्मचारियों ने ली हिंदी में काम करने की शपथ

0

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में आज से राजभाषा पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ हुआ, जो 16 सितंबर से 26 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ‘राजभाषा संकल्प’ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राजभाषा की शपथ दिलाई।

कमल किशोर सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के संविधान द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए हम सभी देश की भाषाई एकता को बनाए रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे जाति, धर्म और प्रांतीयता से ऊपर उठकर अपने सभी कार्य हिंदी में करें और राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहयोग दें।

समारोह में धनबाद मंडल के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस संकल्प को दोहराया और राजभाषा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। समारोह के दौरान हिंदी के महत्व और इसके प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए भी चर्चा की गई।

राजभाषा पखवाड़ा के तहत धनबाद मंडल में कई कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसका व्यापक उपयोग सुनिश्चित करना है।

Dhanbad Railway: धनबाद रेल मंडल के 30 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला संरक्षा पुरस्कार

0

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में आज संरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने मंडल के 30 कर्मचारियों को अगस्त 2024 में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया।

इन कर्मचारियों ने धनबाद मंडल के विभिन्न खंडों में रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल, और अन्य संरक्षा संबंधी कार्यों का सफलतापूर्वक पता लगाकर रेल परिचालन में आने वाली समस्याओं, दुर्घटनाओं, और असामान्यताओं को टालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समारोह की गरिमा बढ़ाई।

धारा-370 का हुआ अंत, जम्मू-कश्मीर में सिर्फ होगा तिरंगा, किश्तवाड़ में बोलें अमित शाह

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के संदर्भ में किश्तवाड़ में एक महत्वपूर्ण रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय संघर्षों की याद दिलाते हुए कहा, “हमने विभाजन और 1990 में आतंकवाद के दिनों को देखा है। चंद्रिका शर्मा और परिहार बंधु जैसे व्यक्तियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है।”

आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करने का वादा

अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की जनता से वादा किया कि उनकी सरकार आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त कर देगी, जिससे यह फिर कभी सिर न उठ सके। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस आतंकवाद को बढ़ावा देने के वादे कर रही हैं और यदि उनकी सरकार आई तो आतंकवादियों को छोड़ देने की बात कर रही हैं।

धारा-370 की समाप्ति पर जोर

शाह ने स्पष्ट किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने धारा-370 को समाप्त कर दिया है और अब यह भारत के संविधान का हिस्सा नहीं है। “जम्मू-कश्मीर में अब दो विधान, दो प्रधान और दो झंडे नहीं हो सकते। झंडा केवल हमारा तिरंगा होगा।

भाजपा और विपक्षी दलों के बीच चुनावी विभाजन

अमित शाह ने चुनाव को नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस बनाम भाजपा के बीच स्पष्ट विभाजन करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल धारा-370 को फिर से लागू करने की बात कर रहे हैं, जबकि भाजपा ‘विकसित कश्मीर’ का सपना देखती है।

नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर आरोप

गृहमंत्री ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने याद दिलाया कि जब-जब इन दलों की सरकारें आईं, घाटी में आतंकवाद बढ़ा। शाह ने फारूक अब्दुल्ला से सवाल किया कि जब घाटी खून से लथपथ थी, तब वे कहां थे।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: प्रचार कुछ ही घंटों में समाप्त, 18 सितंबर को 24 सीटों पर पहले चरण का मतदान

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सोमवार को प्रचार समाप्त हो जाएगा। इन सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। भाजपा 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) गठबंधन सभी 24 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं।

प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

इस चुनाव में कई पूर्व मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर है। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी पहली बार चुनावी मैदान में हैं। अधिकांश सीटों पर त्रिकोणीय या बहुकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है, जिससे चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है।

पहले चरण के मतदान क्षेत्र

पहले चरण में जम्मू संभाग के डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर संभाग के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 24 सीटों पर चुनाव हो रहा है। प्रमुख नेताओं में भाजपा के सुनील शर्मा, शक्ति परिहार, सोफी युसूफ, कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर,1 विकार रसूल वानी, नेकां के सज्जाद किचलू, हसनैन मसूदी, शौकत अहमद गनई, और पीडीपी से इल्तिजा मुफ्ती जैसे नेता मैदान में हैं।

चिनाब क्षेत्र में भी कड़ा मुकाबला

चिनाब क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों की 8 विधानसभा सीटों पर भी पहले चरण में मतदान होना है। यहां कुल 64 उम्मीदवार हैं, जिनमें 25 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। भद्रवाह में सबसे अधिक 10 उम्मीदवार, डोडा और इंद्रवाल में 9-9, किश्तवाड़ और बनिहाल में 7-7, जबकि पाड़र-नागसेनी और रामबन में 6-6 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बागी उम्मीदवारों से मुकाबला

डोडा पश्चिम और पाडर-नागसेनी नई विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों पर कांग्रेस-नेकां गठबंधन के बीच दोस्ताना मुकाबला है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बागी उम्मीदवार भी चुनौती पेश कर रहे हैं। खासकर रामबन और पाडर-नागसेनी में भाजपा के बागी प्रत्याशी भी मैदान में उतरे हैं।

देश के पहले वंदे मेट्रो का नाम बदलकर हुआ नमो भारत रैपिड रेल, PM मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: गुजरात के भुज और अहमदाबाद के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो का नाम उद्घाटन से कुछ घंटे पहले बदलकर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया गया। रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को इस फैसले की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 4:15 बजे वर्चुअली इस सेवा का उद्घाटन करेंगे।

भुज से अहमदाबाद के बीच 359 किमी की यात्रा 5:45 घंटे में


नमो भारत रैपिड रेल 359 किलोमीटर की दूरी भुज से अहमदाबाद तक मात्र 5:45 घंटे में पूरी करेगी। इस दौरान यह ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे इंटरसिटी कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने का प्रयास किया गया है। आम लोग इस सेवा का लाभ 17 सितंबर से उठा सकेंगे। इस यात्रा का कुल किराया 455 रुपये निर्धारित किया गया है।

नाम बदलने का निर्णय और रेल मंत्रालय की योजना

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि वंदे मेट्रो का नाम बदलने का फैसला रेल मंत्रालय ने लिया है। मंत्रालय के अनुसार, अन्य मेट्रो सेवाएं केवल छोटी दूरी की यात्रा के लिए होती हैं, जबकि नमो भारत रैपिड रेल अहमदाबाद को आसपास के प्रमुख शहरों से जोड़ेगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आसान और तेज़ हो सकेगी।

नई तकनीक से लैस होगी नमो भारत रैपिड रेल

नमो भारत रैपिड रेल कई आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित होगी। इसमें कुल 12 कोच होंगे, जिसमें 1150 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। अन्य मेट्रो सेवाओं से अलग, यह रैपिड रेल शहरों के बीच तेज गति से यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी, जो लंबी दूरी की यात्राओं के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।ल शहरों के बीच तेज गति से यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी, जो लंबी दूरी की यात्राओं के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदला मौसम, झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

0

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड में भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने सोमवार को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में आरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि 16 सितंबर को भी पूरे राज्य में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।

उत्तर पश्चिम जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

राज्य के उत्तर पश्चिम जिलों—पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया गया है, इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और धनबाद में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

तेज हवाओं की संभावना

मौसम विभाग ने 15 और 16 सितंबर को राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की भी संभावना जताई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट देखी गई है।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदल रहा मौसम

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद के अनुसार, समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तटीय बांग्लादेश और उसके आसपास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से झारखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है। यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन निम्न दबाव में तब्दील होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिससे झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौसमी गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ-साथ मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है।

धनबाद में तापमान में गिरावट

धनबाद में रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा, जिससे अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मानसून की सक्रियता

पिछले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई है। मानसून की सक्रियता पूरे राज्य में देखी जा रही है।

17 सितंबर से बारिश में कमी की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर तक बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। 16 सितंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।

24 घंटा बीतने के बाद भी नहीं पकड़ा जा सका रिकवरी एजेंट को गोली मारने वाला अपराधी : रागिनी सिंह ने कहा कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल

0

Dhanbad झरिया सिंदरी मार्ग में बंदूक की नोक पर एमजॉन कंपनी के रिकवरी एजेंट से लूटपाट और गोलीबारी की घटना को 24 घंटा बीत जाने के बाद भी अपराधियों को नहीं पकड़ा जा सका है। यानी 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ से अज्ञात बंदूकधारियों अपराधी कोसो दूर है।

रिकवरी एजेंट से 9 लाख रुपए की छिनतई की घटना

बता दें कि कल झरिया विधान सभा क्षेत्र के पाथरडीह थाना अंतर्गत बी टाइप गेट के समीप दिनदहाड़े अज्ञात बंदूकधारी अपराधियों ने सिंदरी के रहने वाले एमजॉन कंपनी की रिकवरी एजेंट मुकुल मिश्रा को गोली मारकर 9 लाख रुपए छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली भी मारी जबकि पैसे से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। फिलहाल युवक का धनबाद SNMMCH हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली

वहीं सूचना पर स्थानीय प्रशासन और सिंदरी DSP जांच में जुट गए और कार्रवाई करते हुए अज्ञात बंदूकधारियों को पकड़ने की कवायद तेज कर दी। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभीतक खाली है।

झरिया में विकास के नाम पर लूटकांड, गुंडागर्दी और हत्या – रागिनी सिंह

इधर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आपराधिक घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि झरिया विधान सभा क्षेत्र के लिए यह कोई नई बात नहीं है, महा गठबंधन की सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंड सरकार का 5 साल गुजरने जा रहा है और झरिया में विकास के नाम पर लूटकांड, गुंडागर्दी और हत्या ही तो हुआ है।

झरिया में पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल

उन्होंने झारखंड सरकार को घेरते हुए कहा है कि झरिया में पुलिस प्रशासन और कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हैं, इसका प्रणाम यह कि खुलेआम गोली और छीनतई जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

Jamshedpur : खरकई नदी खतरे के निशान के ऊपर, स्वर्णरेखा के जलस्तर में भी वृद्धि

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर :जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। खरकई नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है, वहीं स्वर्णरेखा नदी भी खतरे के निशान के नजदीक है।

जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा दोनों नदियों के तटीय क्षेत्र व डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सतर्क एवं सुरक्षित रहने की अपील की गई है। उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि नदी किनारे नहीं जाएं। जिससे किसी तरह से जानमाल का नुकसान हो। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से अनुपालन करें।

स्वर्णरेखा नदी

Danger level(metre)- 121.50

Present level(metre)- 118.84 (at Mango Bridge Site)

खरकई नदी

Danger level(metre)- 129.00

Present level(metre)- 129.070 (at Adityapur Bridge Site)

Earthquake-कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्रशांत महासागर के तट पर भूकंप के तेज झटके

0

Earthquake- कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक, कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में प्रशांत महासागर के तट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई।यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भारतीय समयानुसार ये भूकंप देर रात महसूस किया गया।

भूकंप आने से ब्रिटिश कोलंबिया के तटीय शहर पोर्ट मैकनील में दहशत फैल गई। भूकंप का केंद्र प्रशांत महासागर में 10 किलोमीटर की गहराई में बताया गया। राहत की बात ये है कि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

हालांकि भूकंप आने के बाद लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से निकलकर खुले स्थान पर आ गए। भूकंप आने के बावजूद भी अमेरिका के नेशनल सुनामी सेंटर ने सुनामी आने के किसी भी तरह के खतर से इनकार किया है।

गुजरात के दौरे पर PM : 8000 करोड़ की सौगात सहित छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

0

जमशेदपुर के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं। PM मोदी कल शाम को अहमदाबाद पहुंचे थे। प्रधानमंत्री आज गुजरात को 8000 करोड़ की सौगात देंगे। इसके साथ ही भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा अहमदाबाद में कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, कच्छ में 35 मेगावाट की बीईएसएस सोलर पीवी परियोजना और मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। वहीं, पीएम मोदी गांधीनगर में री-इन्वेस्ट 2024 के चौथे एडिशन का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी आज अहमदाबाद में छह वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अहमादाबद में 30 मेगावाट की सौर प्रणाली का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 30 हजार से अधिक घरों को मंजूरी देंगे और इन घरों के लिए पहली किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही पीएमएवाई योजना के तहत घरों के निर्माण का शुभारंभ करेंगे।

6 वंदे भारत ट्रेनों में

[  ] नागपुर से सिकंदराबाद
[  ] कोल्हापुर से पुणे
[  ] आगरा कैंट से बनारस
[  ] दुर्ग से विशाखापत्तनम
[  ] पुणे से हुबली
[  ] वाराणसी से दिल्ली

Dhanbad: मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन

0

मिरर मीडिया संवाददाता धनबाद: सहराज गोविंदपुर के चेतना महाविद्यालय में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 400 से अधिक मरीजों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में अधिकतर मरीज महिलाएं और बच्चे थे, जो दूर-दराज के गांवों से आए थे।

इस मौके पर धनबाद के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल, डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉक्टर विवेक डोकानिया, डॉक्टर उर्मी अग्रवाल, डॉक्टर अभिनव गौरव, डॉक्टर यश अग्रवाल, डॉ. नीतू श्रीवास्तव, और डॉक्टर लोकेश जालान प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी मरीजों का ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर, और ब्लड शुगर की जांच भी की गई।

मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के सदस्य जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 150 जरूरतमंद लोगों को मुफ्त वस्त्र भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम में यूथ ब्रिगेड के कुलदीप अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अरविंद सतनालीका, अशोक केडिया, कृष्णा अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, संजय गोयल, पवन अग्रवाल, राजेश पटवारी, दीपक गुप्ता, अमित अग्रवाल और विक्की अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के आयोजन में महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका रही, जिनमें चंदा पोद्दार, सुनीता अग्रवाल, कविता गुप्ता, और हेतल पारकरिया का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।

Ranchi: आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में तेज़ी, 1051 आवेदन निपटाए गए, 666 पर काम जारी

0

मिरर मीडिया संवाददाता, रांची: राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम में रविवार को कुल 1051 आवेदनों का निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 6360 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3269 फोकस स्कीम और 1831 बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के थे। अब तक फोकस स्कीम के 194 और बेनेफिशियरी स्कीम के 216 आवेदनों को निष्पादित किया गया है, जबकि 666 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। इसके साथ ही 552 लाभार्थियों को ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

फोकस स्कीम के तहत प्राप्त आवेदन: फोकस स्कीम के तहत ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ में 178, ‘अबुआ आवास’ में 2287, ‘सर्वजन पेंशन’ में 315, ‘सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ में 106, जाति प्रमाण पत्र में 141, आवासीय प्रमाण पत्र में 116 और आय प्रमाण पत्र के 126 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से ‘अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के 67, ‘सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना’ के 6, जाति प्रमाण पत्र के 54, आवासीय प्रमाण पत्र के 38, और आय प्रमाण पत्र के 29 आवेदनों का निष्पादन किया गया है।

बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के तहत प्राप्त आवेदन: वृद्धा पेंशन के 160, विधवा पेंशन के 12, दिव्यांगजन पेंशन के 6, आयुष्मान कार्ड वितरण के 194, व्यक्तिगत वन पट्टा के 1, और अन्य 1458 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें वृद्धा पेंशन के 1, आयुष्मान कार्ड वितरण के 78 और 137 अन्य आवेदनों को निष्पादित किया गया।

शिकायत निवारण में भी तेजी: शिविरों में 89 शिकायतों का निवारण किया गया। इसमें राजस्व अभिलेख सुधार के 22, आय प्रमाण पत्र के 5, जन्म प्रमाण पत्र सुधार के 22, मृत्यु प्रमाण पत्र के 3, आधार कार्ड संशोधन के 67, राशन कार्ड संशोधन के 548 और बिजली संबंधी समस्याओं के 21 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से आय प्रमाण पत्र के 2, आधार कार्ड में 26, और राशन कार्ड में 61 शिकायतों का समाधान किया गया।

शिविर के दौरान 552 लाभार्थियों को मौके पर ही परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिससे लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

Vande Bharat: प्रधानमंत्री ने छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, कई रेलवे परियोजनाओं का किया शिलान्यास

0

मिरर मीडिया संवाददाता धनबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के टाटानगर से कई महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। यह परियोजनाएँ देश के रेल नेटवर्क को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं।

प्रधानमंत्री ने टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की, जिनमें गया-हावड़ा, टाटा-पटना सहित अन्य मार्गों पर नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के संचालन से झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कई शहरों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।

स्थानीय नेता रहे उपस्थिति:

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, हजारीबाग कोचिंग कॉम्प्लेक्स के शिलान्यास के दौरान हजारीबाग स्टेशन पर मनीष जायसवाल और सांसद डॉ. अहमद सरफराज मौजूद रहे। पारसनाथ स्टेशन पर गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन पर चन्द्र प्रकाश चौधरी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

धनबाद स्टेशन पर विधायक राज सिन्हा और पूर्णिमा नीरज सिंह ने ट्रेन के आगमन का स्वागत किया। गोमोह स्टेशन पर टाटा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन पर मथुरा प्रसाद महतो और धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने समारोह में भाग लिया।

बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल:

इस अवसर पर पारसनाथ और कोडरमा स्टेशन पर झारखंड सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, सांसद डॉ. अहमद सरफराज और विधायक डॉ. नीरा यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री द्वारा इन नई रेल सेवाओं और परियोजनाओं के उद्घाटन से भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और तेज़ गति वाली यात्रा का लाभ मिलेगा।

Dhanbad: धनबाद में अवैध खनन पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, सरायढेला थाना क्षेत्र से बालू लदा 407 जब्त

0

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। रविवार की सुबह लगभग 6 बजे जिला खनन टास्क फोर्स ने धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बिना परिवहन चालान के बालू लदे एक टाटा 407 वाहन को जब्त किया। इस कार्रवाई को धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर अंजाम दिया गया।

खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार रविवार की सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान उक्त वाहन बिना चालान के बालू का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

वाहन को जब्त कर सरायढेला थाना को सौंप दिया गया और मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उपायुक्त के निर्देश पर जिले में अवैध खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

Jamshedpur : टाटानगर में 660 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की पीएम ने रखी आधारशिला, 32 हज़ार पीएमएवाई-जी के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित, देखें वीडियो

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए झारखंड के टाटानगर में 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 32 हजार लाभार्थियों को मंजूरी पत्र भी वितरित किए। इससे पहले मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत बाबा बैद्यनाथ, बाबा बासुकीनाथ और भगवान बिरसा मुंडा की धरती को नमन करने के साथ की। उन्होंने झारखंड में कर्म पर्व के पवित्र अवसर का भी उल्लेख किया, जिसे प्रकृति की पूजा के लिए समर्पित माना जाता है। साथ ही उन्होंने आज रांची हवाई अड्डे पर उनके लिए किए गए स्वागत की कुछ भी जानकारी भी दी, जहां एक महिला ने उन्हें कर्म पर्व का प्रतीक भेंट किया। उन्होंने कहा कि कर्म पर्व के तहत महिलाएं अपने भाइयों के सुखी जीवन की कामना करती हैं। इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज झारखंड को छह नई वंदे भारत ट्रेनों, 600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं और पीएम आवास योजना के तहत राज्य के लोगों के लिए पक्के घरों की सौगात मिली है। श्री मोदी ने इन परियोजनाओं के लिए झारखंड के लोगों और इन वंदे भारत ट्रेनों के माध्यम से कनेक्टिविटी पाने वाले अन्य राज्यों को भी बधाई दी।

उस समय को याद करते हुए, जब आधुनिक विकास केवल कुछ राज्यों तक ही सीमित था और झारखंड जैसे राज्य पीछे छूट गए थे, प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र ने देश की सोच और प्राथमिकताओं को बदल दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “देश की प्राथमिकताएं गरीब, आदिवासी, दलित, वंचित, महिलाएं, युवा और किसान हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर राज्य और हर शहर, संपर्क व्यवस्था को और मज़बूत करने के लिए वंदे भारत ट्रेन चाहता है। उन्होंने कुछ दिन पहले उत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों के लिए तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के अवसर को याद किया और आज छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का उल्लेख किया, जो पहले ही अपनी यात्रा शुरू कर चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और व्यवसायों, पेशेवरों और छात्रों को काफी लाभ होगा। छह नई वंदे भारत ट्रेनों के चलने से सांस्कृतिक गतिविधियों में होने वाली बढ़ोत्तरी का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और दुनिया से बड़ी संख्या में काशी आने वाले तीर्थयात्रियों को अब वाराणसी-देवघर वंदे भारत ट्रेन के शुरु होने से, देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और टाटानगर के औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। मोदी ने आज विभिन्न विकास परियोजनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि, ” तेज़ गति से विकास के लिए, आधुनिक रेलवे बुनियादी ढांचा बेहद जरूरी है।” उन्होंने देवघर जिले में मधुपुर बाई पास लाइन की आधारशिला रखने का उल्लेख किया, जिससे हावड़ा-दिल्ली मेनलाइन पर ट्रेनों की रुकावट से बचने में मदद मिलेगी और गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा समय को कम करने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने हज़ारीबाग़ जिले में हज़ारीबाग़ टाउन कोचिंग डिपो का भी ज़िक्र किया, जो इस स्टेशन पर कोचिंग स्टॉक के रखरखाव की सुविधा में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कुरकुरा-कानारोन लाइन के दोहरीकरण से झारखंड में रेल संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और इस्पात उद्योगों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि केंद्र ने झारखंड की समग्र प्रगति और विकास सुनिश्चित करने के लिए निवेश बढ़ाने के साथ-साथ विकास कार्यों की गति भी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में, राज्य के रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए झारखंड को 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी गई, जो 10 साल पहले आवंटित बजट की तुलना में 16 गुना अधिक है। उन्होंने लोगों को रेलवे बजट बढ़ाने के फायदों के बारे में भी बताया – चाहे वह नई लाइनों का विकास हो या लाइनों का विद्युतीकरण या लाइनों का दोहरीकरण या स्टेशनों में नए बुनियादी ढांचे का विकास हो, हर क्षेत्र में काम तेजी से चल रहा है। श्री मोदी ने झारखंड की, उन राज्यों में से एक होने के लिए सराहना की, जहां रेलवे लाइनें 100% विद्युतीकृत हैं। पीएम मोदी ने खास तौर पर इस बात का ज़िक्र किया कि अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत झारखंड में 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) की पहली किस्त आज शुरू की जा रही है, जिससे हजारों लाभार्थियों के लिए पक्के घर सुनिश्चित हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि पीएमएवाई-जी के साथ शौचालय, पेयजल, बिजली, गैस कनेक्शन की अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गईं है। श्री मोदी ने कहा कि जब किसी परिवार को अपना घर मिलता है, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। उन्होंने आगे कहा कि वे परिवार अपने वर्तमान को स्थिर करने के साथ-साथ, अपने बेहतर भविष्य के बारे में भी सोचना शुरू कर देते हैं। श्री मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना के ज़रिए पक्के मकान के साथ-साथ झारखंड के लोगों के लिए गांवों और शहरों में हजारों नौकरियां भी पैदा हो रही हैं।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश के ग़रीब, दलित, वंचितों और आदिवासी परिवारों को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने झारखंड सहित पूरे देश में आदिवासी समुदाय के लिए चलाई जा रही पीएम जनमन योजना के बारे में बात की। पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से उन जनजातियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, जो बेहद पिछड़ी हैं। अधिकारी खुद ऐसे परिवारों तक पहुंचते हैं और उन्हें घर, सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा की सुविधाएं प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की कोशिशें, सरकार के विकसित झारखंड के संकल्प का हिस्सा हैं। संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि ये संकल्प जरूर पूरे होंगे और जनता के आशीर्वाद से झारखंड के सपने भी साकार होंगे। उन्होंने झारखंड के लोगों के समक्ष अपनी विनम्र माफी मांगते हुए कहा कि वे खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की आवाजाही बाधित होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित नहीं हो सके और उन्हें आज की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए करना पड़ा। इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार और केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

Jamshedpur :झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन झामुमो, कांग्रेस और आरजेडीः प्रधानमंत्री मोदी

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारी बारिश के बावजूद सड़क मार्ग से रांची से जमशेदपुर पहुंच कर प्रधानमंत्री मोदी ने सभा की। बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। परिवर्तन रैली के मंच से जहां मोदी विपक्ष पर गरजे वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी बताया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन हैं झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी है।

झामुमो अपने वोट बैंक के लिए आदिवासियों का शोषण करती है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार का भूत झामुमो में घुस गया है। विधानसभा चुनाव में झामुमो को हटाकर भाजपा को लाने का संकल्प लें। ⁠चम्पाई सोरेन को अपमानित कर झामुमो मे मुख्यमंत्री पद से हटाया। ⁠राज्य सरकार के संरक्षण में खान खनिज और ज़मीन की लूट हो रही है।

वहीं पीएम मोदी ने आज झारखंड को कई सौगातें भी दी। रांची से आनलाइन हरी झंडी दिखाकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया।

Jamshedpur : तूफान भी नहीं रोक सकी पीएम मोदी का रास्ता, गोपाल मैदान से चुनावी शंखनाद, कहा-देश को मोदी पर भरोसा

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : तूफान भी पीएम मोदी का रास्ता नहीं रोक सकी। सड़क मार्ग से प्रधानमंत्री जमशेदपुर पहुंच चुके है। जहां परिवर्तन रैली के मंच पर शॉल ओढ़ाकर बाबूलाल ने मोदी जी का स्वागत किया। वे जनसभा को संबोधित करने बिष्टुपुर के गोपाल मैदान पहुंचे। लोग मोदी-मोदी के जयकारे लगाने लगे। मोबाइल टार्च जलाकर प्रधानमंत्री का लोगों ने किया स्वागत। असम के मुख्यमंत्री हिमंता ने भी भरा जोश।

पीएम जमशेदपुर आएंगे या नहीं इस बात को लेकर लोग संशय में थे। लेकिन जमशेदपुर में इंतज़ार कर रहे लोगों को मोदी निराश नहीं करना चाहते थे। इसलिए वह जमशेदपुरवासियों के बीच मौजूद है। पीएम के आगमन से लोगों और कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा। गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपने वादे को निभाया। बारिश हो या मुझे आपसे कोई दूर नहीं कर सकता। बारिश की वजह से जब हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकी तो सड़क मार्ग से आप तक पहुंचा। उन्होंने झारखंड की महान धरती को प्रणाम भी किया। वहीं लोगों को कर्मा पूजा की बधाई भी दी। करमा पर्व की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उत्सव के इस माहौल में झारखंड को छह नई वंदे भारत ट्रेनें मिली है। इन ट्रेनों से युवाओं के लिए रोजगार व प्रगति के अवसर बनेंगे। आज हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर भी मिलें। करमा पूजा के दिन बहनें इस घर में प्रवेश कर पाएंगे। आपका ये भाई अपनी बहनों को पक्के घर का उपहार देकर धन्य हो गया।

उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी को हराने के लिए सारा विपक्ष एकजुट था। लेकिन आपका आशीर्वाद उन सब पर भारी पड़ा।देश को मोदी पर भरोसा है। युवाओं, मध्यवर्ग का भरोसा मोदी है। इस भरोसे को मजबूत बनाने के लिए मोदी कोई कसर नहीं छोड़ेगा। जेएमएम ने आदिवासियों से राजनीति चमकाई है। चंपई सोरेन को पार्टी ने अपमानित किया। जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस को हराना चाहती है।

आदिवासी बच्चों को लिए अच्छी शिक्षा की चिंता किसने की। 400 से ज्यादा एकलव्य आवासी विद्यालय बनाएं। आदिवासी समाज से एक महिला को देश की राष्ट्रपति किसने बनाया। जवाब एक ही है, भारतीय जनता पार्टी ने बनाया। पहले की सरकारें सिर्फ झारखंड से वसूली करती थी। हमने डीएमएफ बनाकर हक दिलाया। आज भी भाजपा केंद्र में रहकर झारखंड के लिए पूरे समर्पण भाव से, सेवा भाव से काम कर रही है। आपको विश्वास दिलाता हूं। राज्य सरकार में भाजपा को मौका दिलाए, झारखंड के विकास में भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।

झारखंड के तीन सबसे दुश्मन है। झारखंड के दुश्मनों को पहचानिए। झारखंड के तीन दुश्मन – जेएमएम, आरजेडी और कांग्रेस, झारखंड के निर्माण का बदला आज भी आरजेडी झारखंड से उतारती है। कांग्रेस को झारखंड से नफरत है। कांग्रेस ने कितने दशक दिल्ली में बैठकर राज किया। इऩ्होंने दलित पिछड़ा आदिवासी समाज को आगे नहीं बढ़ने दिया।उन्होंने जनता का अभिवादन भी किया और भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

Jamshedpur : मूसलाधार बारिश में भी लोगों का उत्साह, गोपाल मैदान में पीएम मोदी के स्वागत को तैयार

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पीएम मोदी का काफिला रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हो चुका। बारिश की वजह से पीएम मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंच रहे है। जहां गोपाल मैदान बिष्टुपुर में पीएम लोगों को संबोधित करेंगे। थोड़ी देर पहले उनका काफिला तमाड़ से गुजरा है। वहीं लोगों की बात करें तो भारी बारिश में भी लोगों का उत्साह बरकरार है। पीएम मोदी के स्वागत में लोग आंखे बिछाए बैठे है। उनकी एक झलक पाने को लोग बेकरार है। गोपाल मैदान में हज़ारों का हुजूम बारिश में छाता लेकर खड़े है। मूसलाधार बारिश हो रही है। लेकिन लोग पूरे उत्साह से जमे हुए है। वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है।

Dhanbad सिंदरी-झरिया मार्ग पर कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट : विरोध करने पर मारी गोली

0

Dhanbad के सिंदरी- झरिया मार्ग में गोलीबारी और लूटपाट की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट के कैश कलेक्शन एजेंट को अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो गया है।

6 की संख्या में सवार अज्ञात अपराधियों ने लूट लिए करीब 8-9 लाख रुपये से भरा बैग

खबर के अनुसार घटना करीब 11 बजे के आसपास की है। जहाँ बाइक पर 6 की संख्या में सवार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। वही सहकर्मियों ने लगभग 8-9 लाख रुपये बैग के अंदर होने की बात कही है सहकर्मी ने बताया कि कलेक्शन प्वाइंट से कैश पैसा कलेक्ट करके जाने के क्रम में  झरिया सिंदरी मार्ग बी टाइप के समीप घटना घटी है।

अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोका

अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर रोका और रूपये से भरा थैला छीनने लगे। पीड़ित मुकुल मिश्रा ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद वह गिर गया। गिरने के बाद अपराधी भाग निकले।  अपराधियों की संख्या आधा दर्जन के करीब थी। सभी तीन बाइक पर सवार होकर आए थे। 


घायल युवक SNMMCH में भर्ती

घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। अगल-बगल के दुकानदार उसे चासनाला अस्पताल ले गए। लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे धनबाद के SNMMCH रेफर कर दिया गया। युवक सिंदरी का रहने वाला है गोली दाहिने तरफ पंजरे में लगी है।

SNMMCH में मौजूद ASI विनोद सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है

Jamshedpur : भारी बारिश की वजह से जमशेदपुर जंक्शन नहीं पहुंच सके मोदी, पीएम ने ऑनलाइन टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा किया रवाना, अब सड़क मार्ग से पहुंचेंगे जमशेदपुर

0

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारी बारिश की वजह से पीएम मोदी जमशेदपुर जंक्शन नहीं पहुंच सके। जमशेदपुर में उनका रोड शो कैंसिल हो गया है। उन्होंने रांची से ही वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की। प्रधानमंत्री ने 650 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। रांची से ही आनलाइन योजनाओं का उद्घाटन किया। रांची से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर टाटानगर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रवाना किया। इस दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य लोग मौजूद थे। अब थोड़ी देर में सड़क मार्ग से जमशेदपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं। वह 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 12,460 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। गौरतलब है कि कि टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन उन छह ट्रेनों में से एक है, जिन्हें हरी झंडी दिखाई गई है। इसके साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया तथा 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी।

लगातार बारिश के कारण PM मोदी का जमेशदपुर में निर्धारित रोड शो का कार्यक्रम रद्द

0

Jharkhand के जमशेदपुर से 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रोड शो को रद्द कर दिया गया है। झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने X पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के जमेशदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में जनसभा से पहले रोड शो का कार्यक्रम था। पीएम मोदी बिष्टुपुर वोल्टाज बिल्डिंग से गोपाल मैदान मोड़ तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो कार्यक्रम करने वाले थे लिहाजा भारी बारिश को देखते हुए इसे रद्द कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर से 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे।

प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन पर छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, बरहमपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधाओं में सुधार करेंगी। पीएम मोदी 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाइ-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।

जमशेदपुर से 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना सहित 660 करोड़ रुपये से अधिक विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे PM

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जमशेदपुर से 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे।

प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे टाटानगर जंक्शन पर छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, बरहमपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा मार्गों पर संपर्क सुविधाओं में सुधार करेंगी। पीएम मोदी 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाइ-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे।

पीएम मोदी के आगमन से पहले ही लोगों की भीड़ टाटानगर स्टेशन पर उमड़ चुकी है। उन्हें देखने के लिए लोगों की उत्सुकता इतनी है कि लोग बारिश की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। वे भींगते हुए स्टेशन के बाहर खड़े हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर में जनसभा से पहले रोड शो करेंगे। पीएम मोदी बिष्टुपुर वोल्टाज बिल्डिंग से गोपाल मैदान मोड़ तक करीब एक किलोमीटर का रोड शो करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री का काफिला दिन के 11.15 बजे गोपाल मैदान पहुंचेगा। यहां जनसभा को श्री मोदी संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी हिमंताे विश्वा सरमा, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद विद्युत वरण महतो, आदित्य साहू, कार्यक्रम प्रभारी अभय सिंह आदि मौजूद रहेंगे. सभा के बाद पीएम मोदी पौने एक बजे रांची के लिए रवाना होंगे। रांची से पौने दो बजे वे अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी : Dhanbad सहित 280 से अधिक जिलों को कवर करेंगी ट्रेन

0

PM मोदी रविवार को आधा दर्जन वन्दे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल मंत्रालय ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि ये नई ट्रेनें इस मॉडर्न इनोवेशन के तेजी से बढ़ते बेड़े को 54 ट्रेन सेट से बढ़ाकर 60 कर देंगी। ये ट्रेन सेट दैनिक आधार पर 120 ट्रिप्स करते हुए 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 280 से अधिक जिलों को कवर करेंगी।

PMO द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड जाएंगे और लगभग 10 बजे टाटा नगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बयान में कहा गया, “वंदे भारत पोर्टफोलियो का विस्तार हो रहा है, जिसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नई ट्रेन सेवाएं जोड़ी जा रही हैं। इसमें आगे कहा गया, “मेक इन इंडिया पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करती हैं, जिससे लाखों यात्रियों को फायदा हो रहा है।

वंदे भारत ट्रेनें चलेगी इन रुट्स पर

ये छह नई ट्रेनें टाटा नगर-पटना, ब्रह्मपुर-टाटा नगर, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, भागलपुर-हावड़ा और गया-हावड़ा, के बीच चलेंगी।

इन नई वंदे भारत ट्रेनों के जरिए देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, कोलकाता में कालीघाट और बेलूर मठ जैसे धार्मिक स्थलों तक तीर्थयात्रियों को जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इन ट्रेनों से धनबाद में कोयला खदान उद्योग, कोलकाता में जूट उद्योग और दुर्गापुर में लौह और इस्पात उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस बाबत PM मोदी ने X पर लिखा है कि झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं। आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाने के साथ साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा । इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।

Dhanbad: फार्मेसी कॉलेजों के निरीक्षण में देरी पर अभाविप की आपत्ति, भेषजी परिषद् से शीघ्र कॉउन्सिलिंग शुरू करने की मांग

0

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया में हो रही देरी और छात्रों की कॉउन्सिलिंग में विलंब को लेकर भेषजी परिषद् (फार्मेसी कॉउन्सिल ऑफ इंडिया) को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में अभाविप ने मांग की है कि फार्मेसी कॉलेजों के निरीक्षण की प्रक्रिया को त्वरित किया जाए और कॉउन्सिलिंग को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए ताकि छात्रों के शैक्षिक वर्ष का नुकसान न हो।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि फार्मेसी कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया में हो रही देरी से छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष भेषजी परिषद् फार्मेसी कॉलेजों का निरीक्षण कर मान्यता प्रदान करता है, लेकिन इस वर्ष यह प्रक्रिया विलंब से चल रही है। इसके कारण कई कॉलेजों को मान्यता प्राप्त नहीं हो सकी है, जिससे जुलाई माह में शुरू होनी वाली प्रवेश प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है। परिणामस्वरूप, मेधावी फार्मेसी छात्र अपना शैक्षिक वर्ष सुरक्षित करने के लिए अन्य विषयों में प्रवेश लेने को मजबूर हो रहे हैं।

अभाविप ने भेषजी परिषद् को दिए चार सुझाव:

मान्यता देने की अंतिम तिथि 30 सितंबर घोषित की जाए: यह सुनिश्चित करने के लिए कि मान्यता प्राप्त कॉलेजों को समय पर मान्यता मिल सके और कॉउन्सिलिंग प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

मान्यता प्राप्त कॉलेजों में शीघ्र कॉउन्सिलिंग प्रारम्भ की जाए: जिन कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, वहां तत्काल कॉउन्सिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि छात्रों को समय पर प्रवेश मिल सके।

नए कॉलेजों में दो चरणों में कॉउन्सिलिंग की व्यवस्था की जाए: जिन नए कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया 30 नवंबर तक पूरी होगी, उन कॉलेजों में दो चरणों में कॉउन्सिलिंग की व्यवस्था की जाए, ताकि छात्रों को अधिक अवसर मिल सकें।

मान्यता प्रक्रिया में तेजी लाना: समग्र मान्यता प्रक्रिया को त्वरित किया जाए ताकि छात्रों को समय पर निर्णय मिल सके और उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए।

शुक्ल ने कहा, “हमारा स्पष्ट मत है कि मान्यता प्रक्रिया में उचित और समय पर निरीक्षण होना आवश्यक है। लेकिन देरी के कारण छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया में होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, भेषजी परिषद् से शीघ्र और प्रभावी निर्णय की उम्मीद की जा रही है। हमारे सुझावों के माध्यम से हम चाहते हैं कि फार्मेसी कॉलेजों में त्वरित कॉउन्सिलिंग प्रक्रिया शुरू हो और छात्रों को उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।”

Jharkhand सरकार के वादाखिलाफ़ी पर आरपार की लड़ाई के मूड में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ : करेगी प्रोजेक्ट भवन का घेराव

0

Jharkhand में आउटसोर्स हटाने व अपनी अन्य मांगो को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की बैठक सेक्टर 2 धुर्वा मैदान में हुई जिसमे आगामी 23 सितंबर को अपनी मांगो के समर्थन में प्रोजेक्ट भवन का घेराव का निर्णय लिया गया।

आज की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया वादा जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आते ही वह आउटसोर्स व अनुबंध खत्म कर सभी को नियमित करेंगे मगर उनका वादा अधूरा ही रह गया और अब सरकार का कार्यकाल कुछ ही दिन का बच गया है ऐसे में ऊर्जा विकास श्रमिक संघ चुपचाप नहीं बैठेगी बल्कि इसके खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ेगी।

अजय राय ने कहा कि 23 सितंबर को पूरे राज्य से हजारों की संख्या में विद्युत कर्मी प्रोजेक्ट भवन घेराव के लिए रांची पहुंच रहे हैं और उस सरकार को देखना है कि वह राज्य को ब्लैकआउट कराने की ओर बढ़ेगी या मुख्यमंत्री का किया गया वादा पूरा करेगी।

गौरतलब है कि इससे पूर्व की गई ऑनलाइन बैठक में भी कई महत्वपूर्ण मांगो को श्रमिक संघ की ओर से रखा गया जिसके अनुसार

👉🏻 आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर उर्जा निगम पुरानी व्यवस्था लागू करे

👉🏻 होमगार्ड के तर्ज पर मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो

👉🏻 नियमित नियुक्ति में उम्र सीमा में छूट व अनुभव का लाभ पिछले हुए बहाली के तर्ज पर तय हो

👉🏻  10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो

👉🏻 सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरियर नहीं दिया गया है वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो

आज की बैठक में अमित कुमार कश्यप विजय सिंह मुकेश कुमार साहू जलील अंसारी, सरफराज अहमद, अमित मिश्रा, सैलेंद्र सिंह, सीव साह, वैभव सागर बाल गोविंद महतो, सुरेन्द्र सिंह, रजनीकांत मेहता, राजकुमार प्रमाणिक, गोविंद मुंडा, पवन कुमार,शिवचरण महतो, आशीष तिग्गा, राजकुमार राज, अनिल तिग्गा, प्रकाश नायक, अनिकेत सिंह,संजीत महतो, रविंद्र झा, अजय चौधरी, लक्ष्मण टोप्पो समेत कई लोग मौजूद रहे।

Dhanbad: धनबाद में ईद मिलादुन्नबी के चलते ट्रैफिक रूट में बड़े बदलाव, देखें नया रूट चार्ट

0

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: 16 सितंबर 2024, सोमवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर धनबाद शहर में विभिन्न स्थानों से निकलने वाले जुलूसों को देखते हुए यातायात व्यवस्था में विशेष परिवर्तन किया गया है।

ऑटो, टोटो और सवारी वाहनों का मार्ग:

राजगंज और बरवाअड्‌डा की ओर से आने वाले सवारी वाहन: ये वाहन गौल बिल्डिंग / मेमको मोड, सिटी सेंटर, पूजा टॉकिज, डी.आर.एम. चौक होते हुए जाएंगे और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे।निरसा, गोविन्दपुर, बलियापुर की ओर से आने वाले सवारी वाहन:ये वाहन भी गौल बिल्डिंग / गेगको गोड, सिटी सेंटर, पूजा टॉकिज, डी.आर.एम. चौक होते हुए जाएंगे और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे।

कतरास, पुटकी, केन्दुआडीह की ओर से आने वाले वाहन: ये वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट से धनसार चौक होते हुए हावड़ा मोटर से धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे।सिन्दरी और झरिया की ओर से आने वाले वाहन: ये वाहन धनसार चौक से हावड़ा मोटर होते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर जाएंगे और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे।

भूली और बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन: ये वाहन चन्द्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांध), सिटी सेंटर / पूजा टॉकिज, डी.आर.एम. चौक होते हुए जाएंगे और इसी मार्ग से वापस लौटेंगे।सुभाष चौक से श्रमिक चौक और बैंकमोड़ की तरफ टोटो/ऑटो का परिचालन सुबह 08:00 बजे से संध्या 03:00 बजे तक जुलूस के दौरान बंद रहेगा।

बसों का मार्ग:

धनबाद शहर में सुबह 07:00 बजे से संध्या 03:00 बजे तक यात्री बसें जो बरटांड बस स्टैंड से बाहर जाती हैं या बाहर से आती हैं, सिटी सेंटर से बेकार बांध-पूजा टॉकिज-रेलवे स्टेशन-श्रमिक चौक-बैंकमोड की ओर नहीं जाएंगी और न ही आएंगी।

बसों के लिए निर्धारित मार्ग: धनबाद-बोकारो-रांची / रांची- बोकारो-धनबाद मार्ग: करेकेंद्र मोड, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार), सिजुआ नया मोड़, पाण्डेयडीह, तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड, बरटांड होते हुए यात्रा की जाएगी।

सिन्दरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली बसों के लिए मार्ग: इन्दिरा चौक झरिया, कतरास मोड, केन्दुआ और करेकेंद्र मोड से होते हुए यात्रा की जाएगी।

यातायात व्यवस्था में इन परिवर्तनों से संबंधित सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

Dhanbad: धनबाद पुलिस ने होटलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए जारी किए नए गाइडलाइन्स, जानें पूरी जानकारी

0

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: शहर के होटलों और लॉज में संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस ने सुरक्षा से संबंधित नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित बैठक के दौरान, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वन शंकर कामती ने जिले के होटल संचालकों के साथ सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में डीएसपी ने होटल और लॉज संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक मुसाफिर का पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाए और रजिस्टर में उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जाए। यदि किसी पुरुष यात्री के साथ महिला मुसाफिर है, तो उनके संबंध की भी जानकारी दर्ज करनी होगी।

डीएसपी ने विदेशी यात्रियों के लिए फॉर्म सी के तहत सभी जानकारी एकत्रित करने और उन्हें स्थानीय थाना एवं पुलिस की विदेश शाखा को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, सरकारी पोर्टल indianfrro.gov.in पर विदेशी पर्यटकों की जानकारी अपडेट करना भी होटल संचालकों के लिए अनिवार्य बताया गया।

सुरक्षा उपायों के तहत, डीएसपी ने होटलों के एंट्री गेट, रिसेप्शन, गैलरी, पार्किंग और डायनिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाने और डेटा को सुरक्षित रखने की हिदायत दी। बिना पहचान पत्र के किसी भी यात्री को होटल में रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और हर यात्री की सूची नियमित रूप से पुलिस थाने में जमा करनी होगी।

डीएसपी ने कहा कि पुलिस के चेकिंग के दौरान अगर किसी होटल या लॉज द्वारा इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिले के कई प्रमुख होटल संचालक और प्रबंधक उपस्थित थे।