धनबाद। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को धनबाद पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी, डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। संविधान दिवस के दिन पुलिस बल द्वारा किया गया यह मानवता और सेवा का संदेश सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।
“रक्तदान महादान है” — एसएसपी प्रभात कुमार
रक्तदान के बाद एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है और समय पर दिया गया रक्त किसी अनमोल जीवन को बचा सकता है। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों से भी नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है।
100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य
शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सिविल सर्जन डॉ. आलोक विश्वकर्मा की देखरेख में रक्तदान की पूरी प्रक्रिया सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संपन्न हुई। पुलिस अधिकारियों और जवानों ने संविधान दिवस पर मानवता, सेवा और कर्तव्य के प्रति निष्ठा दोहराते हुए कहा कि समाज की भलाई के लिए पुलिस हमेशा तत्पर रहेगी।

