मिरर मीडिया संवाददाता, रामगढ़। जिला समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार के नेतृत्व में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत उपायुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके पश्चात उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान कर जिले के अन्य पदाधिकारियों और कर्मियों को भी प्रेरित किया।
उपायुक्त चंदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि “रक्तदान महादान है। हमारी एक छोटी-सी पहल किसी की जान बचा सकती है। यह न केवल मानव सेवा है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।” उन्होंने यह भी अपील की कि आमजन नियमित रूप से रक्तदान करें और स्वस्थ रहें।

शिविर में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, दुलमी अंचल अधिकारी, एसएमपीओ रामगढ़ सहित दर्जनों पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने रक्तदान को मानवता की सेवा बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद के साथ यक्ष्मा पदाधिकारी, डीआरसीएचओ, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

