मिरर मीडिया : जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर 35 वर्षीय शख्स के ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना धनबाद जिले के टुंडी थाना क्षेत्र के नोहाट का है।घटना के अनुसार मृतक नारायण साव द्वारा सुबह 7 बजे खेत में धान का बीज बोने के दौरान बगल के ठाकुर परिवार के 25 से 30 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। वहीं सूचना पाकर टुंडी थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SNMMCH भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।