HomeधनबादDhanbadDhanbad: जिला खेल संचालन समिति की बैठक में नई खेल योजनाओं का...

Dhanbad: जिला खेल संचालन समिति की बैठक में नई खेल योजनाओं का खाका तैयार

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad आज जिला खेल संचालन समिति की बैठक उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सिदो – कान्हू युवा खेल क्लबों’ को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत तेजी से पंजीकृत करने के लिए कार्य योजना तैयार की गई।

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद सभी क्लबों को 25,000 रुपये की अनुदान राशि प्राप्त होगी, जिससे वे अपने ग्राम में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित ग्राम के क्लब के पदाधिकारी दिए गए पोर्टल https://regd.jharkhand.gov.in/jars/website/ पर आवेदन कर सकते हैं। सहायता के लिए संबंधित प्रखंड कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

प्रखंड स्तरीय स्टेडियम और प्रशिक्षण केंद्रों का निर्माण:

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें नए प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण, प्रत्येक प्रखंड के लिए डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र का प्रस्ताव खेल निदेशालय को भेजना, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक और फ्लड लाइट की व्यवस्था करना, कला भवन में सिंथेटिक मैट और लाइट लगाना, जिले का स्पोर्ट्स कैलेंडर बनाना, विभिन्न खेलों के लिए इंटर स्कूल टूर्नामेंट का आयोजन करना और खेलो इंडिया व मुख्यमंत्री कप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करना शामिल है।

इसके अलावा, जिले के वर्तमान खेल संरचनाओं की मरम्मत और जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव रंजीत केशरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, फुटबॉल प्रशिक्षक संजय पारते, तिरंदाजी प्रशिक्षक नमिता कुमारी टुडू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बरवाअड्डा थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular