Homeबिहारबिहार- गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी...

बिहार- गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी : 6 लोग अब भी लापता

देशभर में गंगा दशहरा की धूम है। सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है।
हरिद्वार से काशी तक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी बीच बीहट से एक दुःखद खबर सामने आ रही है। बता दें कि
राजधानी पटना से सटे बाढ़ इलाके मे गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई।

नाव में 17 श्रद्धालु सवार थे। इस घटना में अभी 6 लोग लापता हो गए। इससे पहले 11 लोग तैर कर नदी से बाहर आ गए। जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

घटना के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बता दें कि रविवार को गंगा दशहरा को लेकर उमानाथ घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी।लोग बड़ी संख्या में स्नान करने के लिए घाट पर जमा थे।  गंगा नदी के दोनों ओर भारी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा थे। लोग नदी किनारे जाने के लिए नाव का इस्तेमाल कर रहे थे। तभी एक ओर से दूसरी ओर श्रद्धालुओं को लेकर जा रही नाव नीच नदी में आकर पलट गई। हादसा होते ही घाट पर अफरा-तफरी मच गई  लोगों में चीख-पुकार मचने लगी। हादसाग्रस्त नाव पर सवार कुछ लोग तैरना जानते थे, वह तैर कर नदी किनारे आ गए।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular