बोकारो: आदर्श कोऑपरेटिव में चोरों का आतंक, दो घरों को बनाया निशाना

KK Sagar
2 Min Read

बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कोऑपरेटिव कॉलोनी में देर रात चोरों ने दहशत फैला दी। सात से आठ की संख्या में आए चोरों ने एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जबकि दूसरे घर में घुसने की कोशिश की। हालांकि, घरवालों की सजगता और शोर मचाने पर चोर मौके से भाग निकले।

घटना में 66A नंबर मकान को निशाना बनाया गया, जहां खिड़की की ग्रिल काटकर चोर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं, पड़ोसी घर 65A में चोरी का प्रयास असफल रहा। वहां रहने वाली रंजू देवी के अनुसार, रात लगभग ढाई बजे कुछ आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने बाहर देखा, तो 7-8 लोग लॉन में बैठे नजर आए। दरवाजा खोलने पर चोरों ने पत्थर फेंका, लेकिन शोर मचाने पर सभी फरार हो गए।

66A के मालिक राम जी सिंह ने बताया कि जब उन्होंने पड़ोस में हल्ला सुना, तो देखा कि उनके घर की खिड़की की ग्रिल काटी गई थी। पुलिस के आने के बाद दरवाजा खोला गया, तो अलमीरा से सामान गायब पाया गया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गश्ती नहीं करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना डायल 100 पर दी गई थी, लेकिन पुलिस घटनास्थल पर एक से डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची।

मौके से शराब की खाली बोतलें और खिड़की काटने वाला कटर भी बरामद किया गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले आसपास ही डेरा डाला हुआ था।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....