बोकारो: दामोदर नदी में अचानक बढ़े जलस्तर से कई ट्रैक्टर डूबे — मजदूरों ने भाग कर बचाई जान

KK Sagar
1 Min Read

घटना स्थल और कारण
बोकारो। पेटरवार प्रखंड के खेतको और कथारा केप्टिव पॉवर प्लांट के पास दामोदर नदी में अवैध बालू खनन के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ने से एक इंजन और चार ट्रैक्टर नदी में फंस गए और डूब गए।

मजदूरों और ट्रैक्टर चालकों की सुरक्षा
सौभाग्य से इस घटना में कोई मजदूर या ट्रैक्टर चालक फंसा नहीं, सभी ने समय रहते अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू खनन में कई मजदूर और ट्रैक्टर चालक नदी के किनारे मौजूद थे।

तेनुघाट डैम का प्रभाव
घटना के समय तेनुघाट डैम का गेट बिना किसी पूर्व सूचना के खोल दिया गया, जिससे दामोदर नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया और ट्रैक्टर व इंजन फंस गए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....