मिरर मीडिया : सरकार ने राज्य के 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। जारी क़ी गई अधिसूचना के मुताबिक बोकारो जोन के आईजी के पद पर पदस्थापित प्रिया दुबे को स्थानांतरित करते हुए आईजी ट्रेनिंग बनाया गया है।
जानिए कौन, कहां गये
बोकारो जोन आईजी के पद पर पदस्थापित प्रिया दुबे को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक आईजी ट्रेनिंग रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि हजारीबाग एसपी के पद पर पदस्थापित कार्तिक एस एसपी सीआईडी बनाया गया है।
वहीं राज्यपाल के परि सहायक मनोज रतन चौथे को हजारीबाग एसपी बनाया गया है। पाकुड़ एसपी के पद पर पदस्थापित मणिलाल मंडल को एसीबी एसपी बनाया गया है। सीआईडी एसपी के पद पर पदस्थापित अंजनी कुमार झा को गढ़वा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
इसके अलावा लातेहार एसपी के पद पर पदस्थापित प्रशांत आनंद को एसपी एटीएस बनाया गया है। जबकि गुमला एसपी के पद पर पदस्थापित एचपी जनार्दन को पाकुड़ एसपी बनाया गया है। वहीं कोडरमा एसपी के पद पर पदस्थापित एहतेशाम बकारीव को गुमला एसपी बनाया गया है।
गढ़वा एसपी के पद पर पदस्थापित श्रीकांत सुरेश राव हो तेरे को एससीआरबी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर पदस्थापित अंजनी अंजनी को लातेहार एसपी बनाया गया है। चतरा एसपी के पद पर पदस्थापित ऋषभ कुमार झा को रेल जमशेदपुर एसपी बनाया गया है। सिटी एएसपी जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित कुमार गौरव को कोडरमा एसपी बनाया गया है। एसडीपीओ सरायकेला के पद पर पदस्थापित राकेश रंजन को एसपी चतरा बनाया गया है।
बोकारो जोन की आईजी प्रिया दुबे का किया गया तबादला : राज्य के 13 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment