मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह और उनके समर्थकों तथा भाजपा नेताओं के बीच पैन कार्ड, आधार कार्ड और बीएसएल क्वार्टर से जुड़ी जानकारी को लेकर तीखी जुबानी जंग छिड़ी है।
भाजपा के पूर्व विधायक बिरंचि नारायण ने राज्यपाल और डीसी को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि विधायक श्वेता सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे में दो पैन कार्ड, चार आधार कार्ड और बीएसएल क्वार्टर का बकाया छुपाया है। इस शिकायत के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
इधर, कांग्रेस विधायक के समर्थकों ने पत्रकार वार्ता कर पूर्व विधायक पर तीखा हमला बोला और आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने भाजपा नेताओं को ‘रावण’ न बनने की सलाह दी।
वहीं, भाजपा के बोकारो विधानसभा संयोजक कमलेश राय ने जवाब देते हुए कहा कि विधायक श्वेता सिंह दूसरों के कामों का श्रेय ले रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनावी वादों में शामिल बोकारो एयरपोर्ट, चास की पानी की समस्या और विस्थापित गांवों को पंचायत का दर्जा देने जैसे मुद्दों पर आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
विधायक समर्थक व पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने कहा कि पिछले 6 महीने में विधायक द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से भाजपा परेशान हो गई है और इसी बौखलाहट में बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं मनोज राय ने कहा कि भाजपा की साजिश में जिले के कुछ प्रमुख नेता भी शामिल हैं।
बोकारो में यह मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है और आगामी दिनों में राजनीतिक तापमान और बढ़ने की संभावना है।