बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार का सोमवार, 18 अगस्त को थाने के ज्यूपिटर अस्पताल में निधन हो गया। वे 91 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज (19 अगस्त) थाने में किया जाएगा।
अच्युत पोतदार ने 1980 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और लगभग चार दशकों तक फिल्मों व टीवी जगत में सक्रिय रहे। उन्होंने सैकड़ों फिल्मों और धारावाहिकों में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।
वे आमिर खान अभिनीत फिल्म “3 Idiots” में प्रोफेसर की भूमिका के लिए विशेष रूप से याद किए जाते हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘आक्रोश’, ‘अर्ध सत्य’, ‘तेज़ाब’, ‘परिंदा’, ‘रंगीला’, ‘वास्तव’, ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘वेंटिलेटर’ जैसी फिल्मों में भी यादगार अभिनय किया।
टीवी की दुनिया में भी वे दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहे। ‘वागले की दुनिया’, ‘भारत की खोज’, और ‘मिसेज़ तेंडुलकर’ जैसे धारावाहिकों में उनके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं।
91 वर्ष की आयु में भी वे अभिनय के प्रति सक्रिय और समर्पित रहे। उनके निधन से हिंदी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री ने एक सशक्त कलाकार को खो दिया है।